CG Police Constable Result Released Today पुलिस आरक्षक के 5967 पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही हेतु प्रवीण्यता सूची विभागीय वेबसाईट में अपलोड किये जाने बाबत्।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरक्षक Constable भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 5967 पदों के मुकाबले 5967 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने चयन सूची अपनी वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दी है.
Police Constable भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर दिनांक 09-10-2025 को प्रदर्शित किये गये एवं प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया।
दिनांक 09-10-2025 को व्यापम वेबसाइट पर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं ।
| परीक्षा विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ व्यापम |
| पद का नाम | आरक्षक |
| पदों की संख्या थी? | 5967 |
| लिखित परीक्षा | 14 सितंबर 2025 |
| लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी दिनांक | 09-10-2025 |
CG Police Constable Recruitment Exam(PHQC25)
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक Result यहाँ से देखे – क्लिक here
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग पदों की लिखित भर्ती परीक्षा (PHQC25) के Final Answer | | Result || Score List
विभागीय वेबसाइट – क्लिक here (https://vyapamcg.cgstate.gov.in)
अधिक जानकरी के लिए कमेन्ट करे
