CG Police SI Syllabus 2024 छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2024
छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पुलिस पाठ्यक्रम परीक्षा पैटर्न 2024 (CG पुलिस Syllabus Exam Pattern in Hindi) से अच्छी तरह जानना आवश्यक है।
छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के COLLAGE पास पास होना चाहिए। आज हम इस लेख में छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती सिलेबस 2024 (CG Police SI Bharti Syllabus 2024 in Hindi) और परीक्षा पैटर्न के बारे में चर्चा करेंगे।
संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग |
पद का नाम | Police |
पदों की संख्या | 341 |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ में |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://psc.cg.gov.in/ |
CG Police SI Pre Syllabus 2024
सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर हेतु चयन प्रक्रिया
पूर्णांक 300
- समय 2 घण्टा
- छत्तीसगढ़ SI प्रारंभिक लिखित परीक्षा 202
- पाठ्यक्रम का प्रारूप
परीक्षा 02 घण्टे की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ट प्रकार के 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के 03 अंक होंगे, ऋणात्मक अंक नहीं दिये जायेंगे।
(1) सामान्य अध्ययन 105
- भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।
- भारत की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
- भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
- भारत की अर्थव्यवस्था।
- सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
- भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति
- समसामयिक घटनाएं एवं खेल
- पर्यावरण |
(2) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान – 75
- छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान
- छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र |
- छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनकला, मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां
- छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार
- छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि व पुलिस
- छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन
- छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
- नक्सल समस्या के संबंध में सामान्य जानकारी।
(3) कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी 15 अंक
- कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के
- पाठ्यक्रम के समतुल्य जानकारी
(4) सामान्य मानसिक योग्यता 30 अंक
- तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी अधिक योग्यता आदि।
- इन कारकों का परीक्षण करने के लिए सामान्यतः इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं विषमता को पहचानना, अंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों व्दारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएं चित्रों का मिलान विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि-आदि।
(5) सामान्य गणित – 30 अंक
- दार्शमिक प्रणली
- मीट्रिक प्रणाली लंबाई, क्षेत्रफल, आयतन, द्रव्यमान समय के माप
- साधारण भिन्न एवं दशमलव भिन्न
- • भिन्नों की परस्पर तुलना दशमलव भिन्न को साधारण भिन्न में बदलना।
- • औसत
- औसत निकालने से संबंधित प्रश्न
- वर्गमल
- वर्गमूल निकालने की विधियां गुणखण्ड व भाग विधि दशमलव वाले अंकों का वर्गमूल निकालना।
- प्रतिशत
- प्रतिशत का अर्थ प्रतिशति को दशमलव व दशमलव को प्रतिशत में बदलने से संबंधित प्रश्न
- औसत
- औसत निकालने से संबंधित प्रश्न
- ● प्रतिशत –
- प्रतिशत का अर्थ प्रतिशति को दशमलव व दशमलय को प्रतिशत
- चाल, समय, दूरी
- चाल, समय, दूरी निकालने से संबंधित प्रश्न ।
- सामान्य व्याज साधारण ब्याज क्या है ? इससे संबंधित प्रश्न ।
- लाभ तथा हानि फ्रय विक्रय मूल्य लाभ-हानि इन्हें प्रतिशत व रूपयों में व्यक्त करना ।
- अनुपात एवं समानुपात- समानुपाती भागों में विभाजन
- प्रतिशतता जन्म व मृत्यु दर जनसंख्या वृद्धि हास
- रेखा तथा कोण-रेखण्ड सरल एवं वक्र रेखएं कोणों के प्रकार
- दिशा ज्ञान की सामान्य जानकारी ।
6. सामान्य हिन्दी – 30 अंक
- स्वर, व्यंजन, वर्तनी
- लिंग, वचन, काल
- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यवहारिक प्रयोग
- समास रचना एवं प्रकार
- बदलने से संबंधित प्रश्न |
- संधि-स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
- व्याकरणिक अशुद्धियां
- शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज विदेश
- पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाल्यांश के लिए एक शब्द
- मुहावरे व लोकोक्तियाँ
7. सामान्य अंग्रेजी – 15 – 30 अंक
- Number, Gender, Articles
- Pronoun, Abjectives, Verb
- Use of some important Conjuctions
- Use of some important Prepositions
CG SI प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करे
CG SI Old Question Paper 2011 Click Here
CG Police SI मुख्य लिखित परीक्षा 2024
नोट : मुख्य परीक्षा के लिए 20 गुणा प्रतिभागियों का चयन किया जाना है अत सही रणनीति से तैयारी की जाए तो pre exam आसानी से निकल जायेगा.
CG SI मुख्य परीक्षा की तैयारी 2024
(क) हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता – यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटों की होगी यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी हिंदी के लिए 125 अंक तथा अंग्रेजी के लिए 75 अंक होंगे
(ख) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 3 घंटे की होगी यह परीक्षा सखी अथवा अभ्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगी
(ग) एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे की होगी परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य
(घ) विज्ञान गणित भौतिकी रसायन परीक्षा यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 घंटे की होगी यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी जो अनुसूची तीन में यथा निर्दिष्ट उपनिरीक्षक रेडियो प्रधान भीम दस्तावेज के पदों पर भारती के लिए आवेदन किया है
(ड) कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 2 ghantA की होगी यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी जो अनुसूचित दिन में यथा निर्दिष्ट उपनिरीक्षक कंप्यूटर उपनिरीक्षक साइबर क्राइम के पद पर भारती के लिए आवेदन किया है
हेलो दोस्तों यदि आप si मैन्स की तैयारी कर रहे है तो निचे कमेन्ट करे आपको स्टडी मटेरियल फ्री में दिया जायगा IMP प्रश्न उत्तर
मुख्य परीक्षा 600 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा जिसमें 200-200 अंकों के 3 पेपर होंगे
1. भाषा ज्ञान – 125 प्रश्न हिंदी ग्रामर और 75 अंक English ग्रामर के होंगे
2. सामान्य ज्ञान -200 अंकों सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. यदि pre exam में अच्छे से तैयारी किया जाय तो इस पेपर में अलग से तैयारी की जरूरत नहीं होगी . प्रश्नों का स्तर अवश्य pre की तुलना में कठिन होगा.
3. एप्टीट्यूट टेस्ट – इसके अंतर्गत गणित और तर्क शक्ति के 200 अंकों पेपर होगा
- फिजिकल एग्जाम 300 नंबर का होगा
- ऊंची कूद, 60 नंबर
- लंबी कूद 60 नंबर
- 100 मी दौड़ 60 नंबर
- 1500 मीटर दौड़ 60 नंबर
- गोला फेंक 60 नंबर
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://psc.cg.gov.in/ |
Heloo sir
Mujhe exam ki taiyari ke liye details bhejiye please
Ok