CG Post Office Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस में निकली 21413 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वी पास

By
Last updated:
Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

CG Post Office Bharti 2025 Notifications : Apply for 21413 posts, Salary upto Rs 24,000 – Check Eligibility, Last Date

CG Post Office Vacancy 2025: यदि आप 10वी या उससे अधिक योग्यता रखते है और सरकारी नौकरी की तलास में है तो 10वीं युवाओं के लिए निकली नौकरी यदि आप 10वी में अच्छे नम्बरो से पास हुए है तो आपके लिए खुश खबरी है, पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (Dak Sewak) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 05.08.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं। अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

CG Post Office Bharti 2025

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामभारतीय डाक विभाग
पद का नामपोस्ट मास्टर
पदों की संख्या21413 पद
छत्तीसगढ़ में638
कैटेगरीsarkari नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानभारत में
चयनप्रतिशत के आधार पर
अंतिम तिथि03 मार्च 2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in/

आवेदन तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि – 10 फ़रवरी 2025
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 3 मार्च 2025

योग्यता

  • आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक ने दसवीं कक्षा में लोकल भाषा की पढाई भी की हो।
  • सायकल चलाने का ज्ञान होना चाहिए
  • थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
  • उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होनी चाहिए।

आयु सीमा

  • 18 वर्ष से 40 वर्ष तक
  • पोस्ट ऑफिस भर्ती में आयु में छूट है जिसके लिए आप पीडीऍफ़ का अवलोकन करे

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग को 100 रूपये लगेगा
  • जबकि अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग और सभी वर्ग की महिला के लिए निशुल्क है आवेदन

आवेदन कैसे करे

  • भारतीय डाक विभाग द्वारा ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)/ असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM)/डाक सेवक के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 21413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे छत्तीसगढ़ में 638 पदों पर की भर्ती की जायगी | भारतीय डाक विभाग वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक कर वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखें और निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

राज्यवार पदों का विवरण

राज्यपदों की संख्या
उत्तर प्रदेश3004
तमिलनाडु2292
बिहार783
झारखंड822
मध्य प्रदेश1314
राजस्थान1400
महाराष्ट्र25
दिल्ली30
total21413

Indian Post Office Salary 2025

वर्गसैलरी
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)12000 – 29,380
असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM)/ डाक सेवक10000 – 24,470

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
Apply Onlineclick here
विभागीय वेबसाइटhttps://indiapostgdsonline.gov.in/

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

Ratna

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

For Feedback - stargautam750@gmail.com

Leave a Comment