CG Prayogshala Paricharak Vacancy 2024: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG SFSL JOBS 2024: CG State Science Laboratory Recruitment 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply

छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला परिचारक, प्रयोगशाला सहायक, वैज्ञानिक अधिकारी पदों की नई वेकेंसी 2024 देखें पूरी जानकारी

विज्ञान प्रयोगशाला सहायक, और प्रयोगशाला परिचारक के 30 पदों पर भर्ती 2024

छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / एफ 1-6/दो-गृह/FSL/2024 अटल नगर दिनांक 16.08.2024 के माध्यम से राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर के रिक्त 30 पदों पर संविदा भर्ती की अनुमति प्रदाय की गयी है। अतः राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं अधीनस्थ जिला सीन ऑफ क्राईम यूनिटों के लिए छत्तीसगढ़ न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (राजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2006, छत्तीसगढ़ न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2007 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के प्रावधान अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से आफलाईन आवेदन स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 22.08.2024 से 05.09.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं:-

CG Prayogshala Paricharak Recruitment 2024 Notification IN Hindi

CG Prayogshala Paricharak Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नामराज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.)
पद का नामवैज्ञानिक अधिकारी
प्रयोगशाला सहायक
प्रयोगशाला परिचारक
पदों की संख्या 30
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानरायपुर (छ.ग.)
अंतिम तिथि05 सितम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटfsl.cg.nic.in
CG Prayogshala Paricharak Recruitment 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी-7, रसायन-4, बायोलॉजी-4)15
प्रयोगशाला सहायक05
प्रयोगशाला परिचारक10
कुल 30 पद
CG Prayogshala Paricharak Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता क्या है

(1) 1. वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिकी) हेतु :-

  • 1. भौतिक शास्त्र या इलेक्ट्रॉनिक्स शास्त्र या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक भौतिक विज्ञान / न्यायालयिक प्रक्षेपिका में विशेषज्ञता के साथ) में द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी उपाधि तथा बी.एस.सी. में रसायन विज्ञान तथा भौतिक शास्त्र विषय होना अनिवार्य।
  • 2. वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। अथवा बी.एस.सी सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की फिजिक्स / बैलिस्टिक शाखा में कार्य का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव।

2. वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) हेतु :-

  • 1. रसायन शास्त्र विज्ञान या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक रसायन / विष विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ) में कम से कम द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. उपाधि।
  • 2. वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। अथवा बी.एस.सी. सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की रसायन विज्ञान/विष विज्ञान शाखा में कार्य का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव।

3. वैज्ञानिक अधिकारी (जीवविज्ञान) हेतु :-

  • 1. वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान या जैव प्रौद्योगिक या जैव रसायन या माइक्रोबायोलॉजी या मानव शास्त्र विज्ञान या न्यायालयिक विज्ञान (न्यायालयिक जीव विज्ञान / न्यायालयिक सीरम विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ) में द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी उपाधि।
  • 2. वैज्ञानिक शोध का दो वर्ष का अनुभव। अथवा बी.एस.सी सहित राज्य अथवा क्षेत्रीय न्यायालयिक प्रयोगशाला की बॉयोलॉजी शाखा में कार्य का कम से कम पांच वर्ष का अनुभव।

4. प्रयोगशाला सहायक हेतु :-

  • विज्ञान विषय सहित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा अथवा विज्ञान विषय सहित 10+2 शिक्षा प्रणाली उत्तीर्ण होना चाहिए।

5. प्रयोगशाला परिचारक हेतु :-

  • 10+2 शिक्षा प्रणाली में हाईस्कूल / कक्षा 10वीं (विज्ञान सहित) उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा क्या है

1. वैज्ञानिक अधिकारी के पद हेतु

  • अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट होगी अर्थात 40 वर्ष की छूट होगी।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

2. प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला परिचारक के पद हेतु

  • अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट होगी अर्थात 40 वर्ष की छूट होगी।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमिलेयर को छोड़कर) आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूट को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

आवेदन शुल्क

  • विकलांग/अ.जा./अ.ज.जा. – 00 रु.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला – 00 रू.
  • अनारक्षित संवर्ग – 00 रु.

सैलरी कितना है

पद का नाम सैलरी
वैज्ञानिक अधिकारी51780/-
प्रयोगशाला सहायक20675/-
प्रयोगशाला परिचारक16615/-
CG IGKV Raipur Recruitment 2024

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से दिनांक 12 सितम्बर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि21 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि12 सितम्बर 2024
CG IGKV Raipur Vacancy 2024

चयन प्रक्रिया क्या है

  • चयन प्रक्रिया कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों का चयन (Walk-in-Interview) के माध्यम से किया जावेगा तथा अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन विभाग द्वारा किया जावेगा।

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से दिनांक 05 सितम्बर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आयोजित किया गया हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 22 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 05 सितम्बर 2024
CG Prayogshala Paricharak Recruitment 2024

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को आफलाईन आवेदन स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जा सकते हैं उम्मीदवारों को विस्तृत भर्ती विज्ञापन और आवेदन प्रारूप विभाग की वेबसाईट fsl.cg.nic.in का जरुर अवलोकन करें।

इच्छुक उम्मीदवारों को fsl.cg.nic.in वेबसाइट को जरुर चेक करें। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट fsl.cg.nic.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट करें

10 thoughts on “CG Prayogshala Paricharak Vacancy 2024: राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) भर्ती 2024”

  1. क्या online form डाल सकते है अगर स्पीड पोस्ट न हो पाए तो ?

    Reply

Leave a Comment