CG Pre DELED Pre Bed Entrance Exam 2025 Notification

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Pre Bed Entrance Exam 2025 Notification

प्री.बी.एड. (Pre B.Ed.) एवं प्री.डी.एल.एड. (Pre D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के सम्बंध में विज्ञप्ति

छ.ग. व्यापम, नया रायपुर को संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छ.ग. शंकर नगर, रायपुर द्वारा पत्र क्र./शिक्षक शिक्षा/5-23/बी.एड./प्रवेश/2025-26/359, दिनांक 21.01.2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025 में प्री.बी.एड. एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उक्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापम द्वारा परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन देने हेतु संभावित परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे –

CG Pre DELED / Pre BA B.Ed/B.Sc. B.Ed. Entrance Exam 2025 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री. डी.एल.एड./ प्री.बी.एड./ बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए notification जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते है वे 28 मार्च से 25 APRIL तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | परीक्षा का आयोजन 22 MAY 2025 को आयोजित किया जाएगा।

Bed बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन)- टीचिंग में आने के लिए DELED & Pre Bed जरुरी है। बीएड करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, जिसके लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।

B.ED यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन. इस कोर्स से ज्यादातर लोग परिचित होते हैं, इसलिए बी.एड. बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.ED) के लिए 10+2 पास होने के साथ-साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. हां, ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से हो तभी बैचलर ऑफ एजुकेशन कर पाना संभव है. वैसे सिर्फ इतना ही नहीं B.ED करने के लिए इंट्रेंस एग्जाम करना अत्यधिक जरूरी है.

B.ED के लिए इंट्रेंस एग्जाम प्रत्येक वर्ष निकाला जाता है. इस इंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद B.ED कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है. इस दो साल के कोर्स को पूरा करने के बाद ही प्राइवेट या गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ाना संभव है. वैसे B.ED करने के बाद CGTET & TET क्वालिफाइड करना भी जरूरी है. सरकारी कालेज में प्रति सेमेस्टर 5 से 15 हजार फीस है प्राइवेट कालेज में इस कोर्स को करने के लिए प्रति सेमेस्टर 30 से 40 हजार फी देनी पड़ सकती है

SHORT Details

परीक्षा का नामप्री.बी.एड., प्री. डी.एल.एड. एवं प्री.बी.ए.-बी.एड./प्री.बी.एस.सी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा
विभागछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल
कोर्स की अवधि2/4 साल
एलिजिबिलिटीस्नातक / स्नातकोत्तर
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकाऑफलाइन
अंतिम तिथि25 APRIL 2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://vyapamcg.cgstate.gov.in/

अधिक जानकरी के लिए आफिशियल नोटिस देखे

Notificationpdf
NotificationClick Here

छत्तीसगढ़ प्री बीएड एवं सीजी प्री.डी. एल. एड पैटर्न और सिलेबस

सामान्य मानसिक योग्यता- 30 प्रतिशत

सामान्य ज्ञान- 20 प्रतिशत

सामान्य अभिरूचि- 30 प्रतिशत

सामान्य हिन्दी- 10 प्रतिशत

सामान्य अंग्रेजी- 10 प्रतिशत

मूल्यांकन पद्धति

Leave a Comment