छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा मॉडल उत्तर जारी | CG Set Model Answer 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 21.07.2024 को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 द्वितीय पाली अपरान्ह में परीक्षा 08 जिला मुख्यालय में आयोजित की गई थी।

उपरोक्त पात्रता परीक्षा– 1. Mathematical Sciences (Mathematics) 2. Mathematical Sciences(Statistics) 3. Geography 4. Chemical Sciences 5. Commerce 6. Physical Education, 7. Sanskrit 8. Home Science 9. Law 10. Computer Science & Applications के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 04/09/2024 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति दिनांक 11/09/2024, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा – आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।

उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न रु.50/- दावा-आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान किये दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी दर्ज किये हुए दावा-आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा।

CG Set Model Answer 2024 नीच दिए गये लिंक को क्लीक करने में Model Answer ओपन हो जायगा

सुचना CLICK HERE
1Chemical Science
2Commerce
3Computer Science And Applications
4Geography
5Home Science
6Law
7Mathematical Sciences – Statistics
8Mathematical Science – Mathematics
9Physical Education
10Sanskrit
Model Ans of Set Exam_Part 2 – 2024

पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें। दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।

Leave a Comment