CG Vyapam news छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के कुल 880 चतुर्थ श्रेणी पदों पर लिखित परीक्षा के संबंध में नवीनतम सूचना विभाग द्वारा जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों हेतु सीधी भर्ती के लिए दिनांक 12.10.2023 से 10.11.2023 तक एन.आई.सी. के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। विज्ञापित पदों में से प्रयोगशाला परिचारक की भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा किया जावेगा। व्यापम के पत्र कमांक व्यापम / परीक्षा/एफ-20/2025/1074 दिनांक 23.04.2025 के अनुसार प्रयोगशाला परिचारक के भर्ती परीक्षा का संभावित कार्यकम निम्नानुसार है:-

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय-सीमा में अपने आवेदन को व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन एवं परीक्षा जिले का चयन करना अनिवार्य है। जिसके लिए आवेदकों को विभाग में भरे गये आवेदन पत्र कमांक की आवश्यकता होगी, सुविधा की दृष्टि से एन.आई.सी. में ऑनलाईन प्राप्त आवेदन अनुसार आवेदक का नाम एवं आवेदन कमांक विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। व्यापम की वेबसाइट पर दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं करने पर विभाग में भरे गये आवेदन पत्र स्वतः अमान्य हो जायेगा।