CG WCD Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली कार्यालय सहायक की भर्ती
जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-
CG Mahila Bal Vikas Bharti 2024
जिला बाल संरक्षण इकाई (गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़– चिरमिरी – भरतपुर, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई एवं सक्ती) में जिला में रिक्त पदों का भर्ती होगा :-
आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई 2024 से चालु हो गया है, यदि आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आवेदन कर सकते है सैलरी 44 हजार तक 23 अगस्त आवेदन अकरने की अंतिम तिथि है
CG Mahila Bal Vikas Bharti 2024
जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति CG Mahila Bal Vikas Bharti 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |
CG WCD Anganwadi Bharti 2024
विभाग का नाम | जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति |
पद का नाम | कार्यालय सहायक |
पदों की संख्या | 98 |
कैटेगरी | संविदा |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 24/07/2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23/08/2024 |
नौकरी स्थान | गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़– चिरमिरी – भरतपुर, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई एवं सक्ती |
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 30 वर्ष |
- अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
- सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये निर्देश लागू होंगे I
- आयु के प्रमाणन के लिए जन्म प्रमाण-पत्र या 10वीं की अंक सूची मान्य होगा ।
सैलरी
चयनित अभियार्थी का वेतनमान निम्नानुसार हैं – 8,000 से 45,000 तक
शैक्षणिक योग्यता
- शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य किया जायेगा । निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के दस्तावेज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक रूप से आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए, अन्यथा आवेदन मान्य नहीं किया रूप
आवेदन के संबंध में निर्देश निम्नानुसार है :-
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे एवं इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी ।
- प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, लिफाफे के ऊपर प्रेषक
- का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीडपोस्ट/ कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
- 1 आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज़ स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
- निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा न करने पर चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक का आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।
- आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये समस्त अभिलेख सत्यापन में जाली / गलत पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी |
- चयन संबंधी विवाद की दशा में नियोक्ता का निर्णय अंतिम होगा।
- विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा
चयन प्रक्रिया क्या है
हम आपको बता दे की इसके लिए साक्षात्कार से अभियार्थियो का चयन होगा |
- कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा / होगी
- उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी
- जीवित हो, पात्र नहीं होगा / होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।
Direct Links अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल www.cgwcd.gov.in या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | www.cgwcd.gov.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |
स्टोनोग्राफर भर्ती 2000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी – click here
रेलवे में 7951 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी – click here
कांस्टेबल के 128 पदों पर भर्ती 12th pass- click here
सरकारी बैंकों में 6000 क्लर्क के पदों पर भर्ती, देखे सम्पूर्ण जानकारी – click here
एलआईसी असिस्टेंट मैनेजर के 200 पदों भर्ती – click here
अपना सवाल कमेंट में पूछ सकते है
Sir shida mahila baal vikas ka office he vahi jaa ke jma kr skte he kya
ji
Offline bharti hoga sir ji
ji sailary acha hai aavedan kar do
Iske liye kya krenge
aavedan
Good Information 👍