CG Police SI Bharti 2024: सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अलर्ट: छग नई एसआई पुलिस 341 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी CGPSC Sub Recruitment 2024 Notification, Apply Online Form for CG Police Bharti 2024 Total 341 Post : Check important dates, salary, age limit, last date to apply

CGPSC SI Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीजी सूबेदार, उप निरीक्षक जैसे अन्य पदों पर पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन कुल 341 पदों के लिए जारी कर दिया है । अधिसूचना के मुताबिक पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष साखा, प्लाटून कमाण्डर, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्ष  ( साइबर क्राईम ) सहित विभिन्न रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

CG Police Sub Inspector Vacancy 2024

CGPSC पुलिस भर्ती 2024 अधिसूचना : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सूबेदार, उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष साखा, प्लाटून कमाण्डर, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्ष ( साइबर क्राईम ) सहित विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार CGPSC पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सभी पात्रता शर्तों को पढ़ने के बाद अभी आवेदन करना चाहिए। CGPSC के माध्यम से सब इंस्पेक्टर भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 31.10.2024 से शुरू होगा और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19.11.2024 है । रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जायेंगे। मैनुअल अथवा डाक द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। उपरोक्त परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 23.10.2024 से लोक सेवा आयोग के वेबसाइट – www.psc.cg.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 21.11.2024 तक निर्धारित की गई है।

CG Police SI Vacancy 2024 Notification Details

संस्था का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नामPolice
पदों की संख्या341
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ में
अंतिम तिथि21.11.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/
CGPSC Police SI Recruitment 2024

CG Police Bharti 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
सूबेदार19
उप निरीक्षक278
उप निरीक्षक (विशेष शाखा)11
प्लाटून कमांडर14
उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह)4
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)1
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)5
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम )9
कुल341
CG Police SI Bharti 2024

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  1. सूबेदार/उप निरीक्षक/ उप निरीक्षक (विशेष शाखा) एवं प्लाटून कमाण्डर पद – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि ।
  2. उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ) एवं उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज) पद – शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष ।
  3. उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) एवं उप निरीक्षक (सायबर क्राईम ) पद – शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) / बीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष ।

शारीरिक अर्हताएं:-

  • (क) ऊँचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ) 153 से.मी. या उससे अधिक (केवल महिलाओं के लिये)
  • (ख) सीना – बिना फुलाये 81 से. मी., फुलाने पर 86 से.मी.
  • (अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने में कम से कम 5 से.मी. का अन्तर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। (महिला अभ्यर्थी, इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगी ।) 
  • (ग) अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए । 
  • (घ) अभ्यर्थी में नॉक-नी, फ्लैट फुट नहीं होना चाहिए। नॉक – नी एवं फ्लैट फुट संबंधी पात्रता मापदण्ड समस्त पदों के लिये अनिवार्य होंगी। साथ सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए। अभ्यर्थी आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए, आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख की 6/6 तथा दूसरी आंख की बिना चश्मे की 6/9 से कम नहीं होना चाहिए। मुख्य रंगो का भेद करने में अभ्यर्थी, सक्षम होना चाहिए ।

आयु सीमा

आयु सीमा21 – 28 वर्ष
आयु में छुट दी जायगी उसके लिए आपके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए एससी-एसटी को उम्र सीमा में 5 वर्ष, दिव्यांगों को 5 साल, की छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग000
ST/SC/000
PWD000
त्रुटी सुधार 500
छत्तीसगढ़ से बाहर के निवासी को 300 रूपये आवेदन फ़ीस लगेगा |

सैलरी कितना है

पद का नाम सैलरी
इंस्पेक्टर भर्ती56,000
CGPSC Police SI Bharti 2024

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से दिनांक 21 नवम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि23अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि21 नवम्बर 2024
CGPSC Police SI Recruitment 2024

चयन प्रक्रिया क्या है

  • फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।
  • (i) चयन प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी परिशिष्ट एक परीक्षा योजना में अंकित है ।
  • उम्मीदवार का चयन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा ।
  • (ii) परीक्षा योजना परिशिष्ट – एक तथा पाठ्यक्रम परिशिष्ट-दो में प्रकाशित है।
  • (iii) परीक्षा हेतु निम्न परीक्षा केन्द्र होंगे –

कोड – परीक्षा केन्द्र का जिला

  1. सरगुजा (अंबिकापुर)
  2. कोरिया (बैकुण्ठपुर)
  3. बिलासपुर
  4. धमतरी
  5. दुर्ग
  6. दंतेवाड़ा
  7. बस्तर (जगदलपुर)
  8. जांजगीर-चांपा
  9. जशपुर
  10. कवर्धा
  11. उत्तर बस्तर कांकेर
  12. कोरबा
  13. महासमुन्द
  14. रायपुर
  15. रायगढ़
  16. राजनांदगांव
  17. बलौदाबाजार-भाटापारा
  18. बलरामपुर-रामानुजगंज
  19. सूरजपुर 
  20. गरियाबंद 
  21. नारायणपुर
  22. कोण्डागांव
  23. बीजापुर
  24. सुकमा
  25. बेमेतरा
  26. बालोद
  27. गौरेला – पेण्ड्रा – मरवाही
  28. मुंगेली
  29. खैरागढ़ – छुईखदान-गंडई
  30. मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी
  31. मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
  32. सक्ती
  33. सारंगढ़-बिलाईगढ़

शारीरिक माप का मान परीक्षा / शारीरिक दक्षता

परीक्षा का जिला :-

कोड – परीक्षा केन्द्र का जिला

  • 01 सरगुजा (अम्बिकापुर) 
  • 02 बिलासपुर
  • 03 दुर्ग
  • 04 बस्तर (जगदलपुर)
  • 05 रायपुर
  • 06 राजनांदगांव

(c) मुख्य परीक्षा का जिला :-

कोड – परीक्षा केन्द्र का जिला

  • 01 सरगुजा (अम्बिकापुर) 
  • 02 बिलासपुर
  • 03 दुर्ग
  • 04 बस्तर (जगदलपुर)
  • 05 रायपुर

ऑनलाईन आवेदनों की संख्या के आधार पर परीक्षा केन्द्र घटाए एवं बढ़ाए जा सकते हैं ।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं होम पेज पर विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे
  • ‘ऑनलाइन आवेदन’ टैब देखें और ADVERTISEMENT FOR SUBEDAR, SUB INSPECTOR CADRE & PLATOON COMMANDER RECRUITMENT-2024 (21-10-2024) का चयन करें।
  • लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • सभी आवश्यक फ़ील्ड भरें, एक बार जांच लें, फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अंतिम आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अवश्य लें।

उम्मीदवारों को psc.cg.gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/
सिलेबस क्लिक हियर
CG Police Sub Inspector Vacancy 2024

Leave a Comment