छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में 175 पदों पर भर्ती 2025 | CG Ayush Vacancy 2025

CG ayush Vacancy 2025
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Ayush Vacancy 2025: कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत 175 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

CG Ayush Bharti 2025: छत्तीसगढ़ आयुष विभाग भर्ती से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा, दक्षता व पात्रता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि विभागीय विज्ञापन रायगढ़ महिला एवं बाल विकास भर्ती 2025 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

Chhattisgarh Ayush Recruitment 2025

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष

CG Ayush Department Recruitment 2025

भर्ती प्रक्रिया

प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशो का प्रकाशन विभाग की नवीन वेबसाइट http://ayush.cg.gov.in एवं वेबसाइट www.cghealth.nic.in में पृथक से किया जावेगा। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

CG ayush Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामराष्ट्रीय आयुष मिशन
पद का नामएम.पी.डब्ल्यू , आयुर्वेद , होम्योपैथी , यूनानी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता
पदों की संख्या175
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़ (छ.ग.)
अंतिम तिथि30/01/2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cghealth.nic.in

CG Ayush Bharti 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
एम.पी.डब्ल्यू आयुर्वेद123
एम.पी.डब्ल्यू होमियोपैथी24
एम.पी.डब्ल्यू यूनानी9
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता19
कुल175

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि17-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि03/02/2025

योग्यता

  • हाईस्कूल / शायर शेण्फडरी एवं शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यून्तम 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाप्त
  • स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन कैसे करे 

  • इच्छुक अभ्यर्थी इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज सहित दिनांक 03.02.2025 समय, सायं 5.00 बजे तक, बंद लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं प्रवर्ग अंकित कर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर नवा रायपुर छ0ग0-492018 के पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित प्रारूप में व निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। सीधे (हस्ते) कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
  • अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट cghealth.nic.in का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग400/-
ST/SC/100/-

CG Ayush Vacancy 2025

सैलरी कितना है

सैलरी15,000/- रु. तक

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
विज्ञापन 2CLICK HERE

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा-

  1. 10वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र।
  2. 12वीं की अंकसूची
  3. स्नातक/अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची।
  4. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पंचकर्म में न्यूनतम एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्ण। (एम०पी०डब्ल्यू आयुष आयुर्वेद पद हेतु)
  5. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद कम्पाउण्डर कोर्स उत्तीर्ण अथवा डी.फार्मा उत्तीर्ण। (एम०पी०डब्ल्य आयुष-आयुर्वेद पद हेतु)
  6. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से होम्योपैथी कम्पाउण्डर कोर्स उत्तीर्ण अथवा डी. फार्मा उत्तीर्ण। (एम०पी०डब्ल्य आयुष- होम्योपैथी पद हेतु)
  7. किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी कम्पाउण्डर कोर्स उत्तीर्ण अथवा डी. फार्मा उत्तीर्ण। (एम०पी०डब्ल्यू आयुष-यूनानी पद हेतु)
  8. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केन्द्र से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का न्यूनतम 01 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त। (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद हेतु)

मेरिट अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट http://ayush.cg.gov.in एवं www.cghealth.nic.in में उपलब्ध करायी जावेगी। इसी प्रकार चयन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन होने की दशा में जानकारी केवल विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध करायी जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नही दी जावेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment