रायपुर सखी वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2025 | raipur wcd vacancy 2025

कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ( सखी वन स्टॉप सेंटर) पुराना पुलिस मुख्यालय, जिला-रायपुर (छ.ग.)

संचालक, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग इन्द्रावती भवन नवा रायपुर छ.ग. का पत्र क्रमांक/7246/मबावि/2024-25 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 01.10.2024 एवं क्रमांक/10478/मबावि/मसमि/सखी-4/24-25 नवा रायपुर दिनांक 27.11.2024 के परिपालन में छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र कमांक/4077 दिनांक 14.11.2022 के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर रायपुर के नवीन वित्तीय मापदण्ड एवं मानव संसाधन के प्रावधान के अनुसार किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। सखी वन स्टॉप सेंटर का नवीन मागदर्शिका 2022 मापदण्ड अनुसार संचालन किया जाना है।

भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अतिरिक्त “सखी” वन स्टॉप सेंटर नवा रायपुर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है।

Chhattisgarh Raipur WCD Recruitment 2025

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष

Raipur WCD Bharti 2025

चयन की प्रक्रिया:-

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.Raipur.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

Raipur WCD Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास (छ.ग.)
पद का नामविभिन्न
पदों की संख्या12
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानरायपुर (छ.ग.)
अंतिम तिथि07/02/2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.raipur.gov.in/

Raipur WCD Vacancy 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल, CaseWorker, ParaLegalPersonnel/Lawyer, Para Medical Personnel, socialCounsellor, कार्यालय सहायक, SecuritУ Guard12
कुल12

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि17-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि07/02/2025

रायपुर सखी वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2025

योग्यता

  • पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन कैसे करे 

इस हेतु दिनांक 17/01/2025… से दिनांक 07/02/2025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय कैम्पस, जिला रायपुर (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

सैलरी कितना है

सैलरी31,000/- रु.

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment