Sukma CMHO Vacancy 2025: सुकमा हेल्थ विभाग में 37 पदों पर सीधी भर्ती 2025, देखे Notification

Sukma health department vacancy 2025: संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन ::- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला-सुकमाअंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत कार्य योजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला सुकमाछ.ग. के अंतर्गत निम्न संविदा पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है।

Chhattisgarh Sukma CMHO Recruitment 2025

आयु सीमा :-

1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। 2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जावेगी। संविदा अवधि एवं संविदा नियम :- 1. संविदा सेवा की अवधि नियुक्ति दिनांक से 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी। जो कि प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों/अधिकारियों का वार्षिक कार्यमूल्यांकन कर अनुसंशा, संविदा सेवा की निरंतरता का निर्धारण किया जा सकेगा।

2. संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय या अन्य राशि प्रावधानित ROP अनुसार देय होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार का भत्ता /सुविधा देय नहीं होगा।

Sukma NHM Bharti 2025 | CG Sukma NHM Vacancy 2025

चयन की प्रक्रिया:-

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.Sukma.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

Sukma CMHO Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा(छ.ग.)
पद का नामहेल्थ
पदों की संख्या37
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानसुकमा(छ.ग.)
अंतिम तिथि30/01/2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://cghealth.nic.in
https://www.Sukma.gov.in/

Sukma NHM Vacancy 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
MO (RBSK) Male03
Opthlamic Assistant04
Physiotherapist01
Tech Assistant Hearing Impaired Children (NPPCD)01
Comunity Health officer (CHO)22
Programmer Associate – PHN01
Nursing Officer NHM01
Laboratory Technician01
Jr Secretarial Assistant – DEO01
Block Programmer Manager02
कुल37

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि16-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि30/01/2025

योग्यता

  • स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन कैसे करे 

निर्धारित आवेदन प्रारूप में अंतिम तिथी तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्टरेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड 494111 में आवेदन रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग400/-
ST/SC/100/-

CG NHM Sukma Vacancy 2025

सैलरी कितना है

सैलरी10,000 – 80,000/- रु.

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

आवेदन प्रारूप के साथ एवं कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के समय मूल दस्तावेजों एवं एक स्व-प्रमाणित प्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

  • ✓ 5वीं की अंकसूची। (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु तथा जन्मतिथि प्रमाण हेतु अन्य दस्तावेज)
  • ✓ 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु।
  • ✓ 12वीं की अंकसूची।
  • ✓ निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची।
  • ✓ निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
  • ✓ छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है।
  • ✓ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में जारी स्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  • ✓ सक्षम अधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) ✓ छ.ग. राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
  • ✓ संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।)
  • ✓ पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि।) .

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment