Korba CMHO NHM Helth Vibhag Bharti 2024
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में स्वास्थ्य अधिकारी के 159 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है
जिला खनिज न्यास मद से नियुक्ति हेतु विज्ञापन : कार्यालय जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा, जिला कोरबा छ.ग. के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 240147255191, कोरबा, दिनांक 11.03.2024 के अनुसार जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं मे दंत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु निम्नलिखित पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है :-
जिला खनिज न्यास मद कोरबा भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे विभाग का नाम (Name Of Department), पद संख्या (Number Of Posts), पद का नाम (Name Of Posts), शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Education Qualifications & Experience), नौकरी करने का स्थान (Job Location) आयु सीमा (Age Limit), चयन प्रक्रिया (Selection Process) इस पोस्ट में दी आयी है , ध्यान से पढ़े |
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-
संस्था का नाम | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा |
पद का नाम | विभिन्न |
पदों की संख्या | 159 |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
अंतिम तिथि | 16.07.2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://korba.gov.in/ |
पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
पद का नाम | पद की संख्या |
01.दंत चिकित्सक | 04 |
02. स्टाफ नर्स | 20 |
03. फिडिंग डिमोंस्ट्रेटर | 02 |
04. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट | 24 |
05. रेडियोग्राफर | 34 |
06. फार्मासिस्ट | 29 |
07. ड्रेसर | 01 |
08. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला | 42 |
कुल पद | 159 |
आवेदन फ़ीस
GEN / OBC Category | 0 रूपये |
SC / ST Category | 0 रूपये |
आयु सीमा
- 18 से 35 वर्ष तक
सैलरी
- 12000-47000 हजार महिना
आवेदन की तिथि
- प्रारंभिक तिथि 03.07.2024
- अंतिम तिथि 16.07.2024
अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://korba.gov.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
Title | file |
recruitment | click here |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन here |
आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट क
शैक्षणिक अर्हता एवं योग्यताः–
1. दंत चिकित्सक :-
(1) बी.डी.एस. (2) छ.ग. स्टेट डेंटल कौंसिल / अन्य राज्यों के डेंटल काउंसिल / भारतीय दंत परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
2. स्टाफ नर्स :- (1) बी.एस.सी. (नर्सिंग) या पी.बी.बी.एस.सी. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सिनियर मिडवाईफरी) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये । (2) नर्सिंग कौंसिल से परिचारिका (Nurse) के रूप मे जीवित पंजीयन होना चाहिए।
3. फिडिंग डिमोंस्ट्रेटर :- (1) बी. एस. सी. होम साईंस उतीर्ण होना चाहिए। 154
4. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट :– (1) 10+2 पध्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) पैथोलॉजी टेक्निशियन का 01 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिये या अन्य समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिये, जो पैरामेडिकल कौंसिल से पंजीयन हेतु मान्य हो तथा ( 3 ) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप मे जीवित पंजीयन होना चाहिये ।
5. रेडियोग्राफर :- (1) 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) क्ष-किरण तकनीशियन / रेडियोग्राफर का छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। ( 3 ) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से रेडियोग्राफर / क्ष-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चाहिये।
6. फार्मासिस्ट :- (1) फार्मेसी कौंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा या डिग्री तथा ( 2 ) छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौंसिल से जीवित पंजीयन ।
7. ड्रेसर :- (1) विज्ञान विषय में 10+2 पध्दति में 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। (2) आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए। ( 3 ) छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए ।
8. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला :- (1) उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ( 2 ) शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह / 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए। ( 3 ) छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
नियम एवं शर्ते :-
01. उपरोक्त विज्ञप्ति में दर्शित पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार परिवर्तन हो सकता है। इस संबंध मे अभ्यर्थियों का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा। आवश्यकतानुसार चयन प्रक्रिया में संशोधन / निरस्तीकरण किया जा सकेगा।
02. प्राप्त आवेदन पत्रों की सूक्षम जांच की जावेगी तथा पात्र-अपात्र की सूची जारी होने के पश्चात् दस्तावेज प्रथम दावा-आपत्ति के अंतिम तिथि तक स्वीकार किये जायेंगे।
03. दंत चिकित्सक के कॉलम नम्बर 16 मे उल्लेखित वर्ग को छोड़कर दंत चिकित्सक के शेष वर्गों एवं शेष अन्य पदों हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही उद्भूत रिक्तियों हेतु पात्र होंगे।
04. छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
05. अजा/अजजा / अपिव के आवेदकों को जाति की पुष्टि में प्राधिकृत अधिकारी / अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
06. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति मे सामान्य मेरिट सूची मे से भर्ती की कार्यवाही की जावेगी।
07. दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं 35 वर्ष होना चाहिए। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, के पत्र क्रमांक एफ 3-2 / 2015 / 1-3, नवा रायपुर, दिनांक 18.01.2024 अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी। अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध मे सामान्य प्रशासन विभाग ( छ.ग. शासन) द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश लागू होंगे।
08. संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष या संविदा / सीधी भर्ती द्वारा पद की पूर्ति तक अथवा स्थानांतरण द्वारा पद की पूर्ति होने तक जो भी पहले हो तक के लिए होगी। इसमे किसी प्रकार का नोटिस जारी नही किया जावेगा। यह नियोजन स्वतः समाप्त मानी जावेगी। विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति के उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा। 09. उपरोक्त संविदा में मासिक एकमुश्त मानदेय देय होगा, इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता आदि नही दिया जावेगा।
10. संविदा नियुक्त व्यक्ति की सेवा पूर्णतः अस्थायी है एवं बिना किसी सूचना दिये कभी भी समाप्त की जा सकती है।
11. संविदा नियुक्त व्यक्ति की सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा नियुक्त शासकीय सेवक के रूप मे जितनी भी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिये किसी भी प्रकार के पेंशन, उपादान या मृत्यु लाभ कर्मचारी की पात्रता नही होगी।
12. आयु संबंधी छूट के लिए तद्संबंधी प्रमाण पत्र / दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
13. आवेदक द्वारा अपने आवेदन पत्र में उल्लेखित जन्म दिनांक हेतु हाई स्कूल (दसवीं) की अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
14. किसी भी शासकीय / अर्धशासकीय / निगम / मण्डल में कलेक्टर दर / संविदा / दैनिक वेतनभोगी / तदर्थ नियुक्ति / अन्य आकस्मिक निधि में कार्यरत कर्मचारियों को अनुभव का अंक प्रदान किया जावेगा। बशर्ते आवेदक द्वारा जिस पद पर आवेदन किया है उसी पद का कार्यानुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। प्रति पूर्ण वर्ष हेतु अनुभव के 03 अंक प्रदान किये जाएगें। अनुभव के अधिकतम 15 अंक निर्धारित है। अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियुक्ति आदेश की प्रति प्रस्तुत करना आवश्यक है। निजी संस्था द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र मान्य नही होगा। आवश्यकता पड़ने पर अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन जारीकर्ता अधिकारी से करवाया जावेगा।
15. छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मन्त्रालय, महानदी भवन नवा रायपुरके पास उस पद पर कार्य करने का अनुभव एवं कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान एक वर्ष मे 06 माह तक कार्य अनुभव, दोनो होने पर अनुभव का अंक एवं बोनस का अंक मिलाकर अधिकतम 15 अंक ही दिया जावेगा।
17. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थी की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जावेगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जावेगी । 18. भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों हेतु सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
19. छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ / 20-4/2014 / आ. प्र. / 1-3, नया रायपुर, दिनांक 27.09.2014 अनुसार संगत दिव्यांगता / निःशक्तता के कम से कम 40 प्रतिशत रूप से ग्रस्त व्यक्ति ही आरक्षण के लाभ हेतु पात्र होंगें। स्टाफ नर्स हेतु OL ( एक पैर), मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट हेतु OL ( एक पैर ) HH ( श्रवण बाधित), फार्मासिस्ट हेतु OL ( एक पैर ) BL (दोनो पैर), ड्रेसर हेतु OL ( एक पैर ) HH ( श्रवण बाधित), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला हेतु OL ( एक पैर ) OA ( एक हाथ ), दिव्यांग / निःशक्तजन ही पात्र होंगे। जो व्यक्ति आरक्षण लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता / निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
20. आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्रों यथा शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची / जाति प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र /अनुभव प्रमाण पत्र/तकनीकी दक्षता / आयु संबंधी छूट हेतु दस्तावेज एवं विज्ञापन में चाहे गये अन्य दस्तावेज की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
21. विज्ञापित पदों हेतु वांछित दस्तावेज संलग्न नहीं होने पर आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा। इसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे एवं किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन मान्य नही किया जावेगा ।
22. अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटीपूर्ण आवेदन पर काई विचार नहीं किया जावेगा एवं आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा, इस संबंध मे आवेदक को किसी प्रकार से सूचना नही दी जावेगी, जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
23. आवेदक द्वारा विज्ञापित पदों में से एक से अधिक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें, आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post ) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category) स्पष्ट रूप से उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता लिखा जावे ।
24. विज्ञापित पदों पर योग्यतानुसार आवेदन उपलब्ध नही होने की दशा में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
25. प्रतीक्षा सूची जारी करने के दिनांक से 01 वर्ष के लिए वैध होगी । भविष्य मे उक्त पदों के आलावा अतिरिक्त पदों की आवश्यकता होने पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकेगा।
26. चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय जिला चिकित्सा बोर्ड से शारीरिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी का पुलिस वेरीफिकेशन (चरित्र सत्यापन ) नियोक्ता द्वारा कराया जायेगा ।
27. चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य / कूटरचित पाई जाती है, तो संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी जायेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
28. चयन प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी प्रकार की विवाद पर अन्तिम निर्णय लिये जाने का अधिकार विभाग / चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
29. आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रजगामार रोड़ कोरबा जिला कोरबा, पि. न. 495677 में निर्धारित अंतिम तिथि 16.07.2024 शायं 5:00 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करेंगे। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
30. उक्त विज्ञापित पदों हेतु भविष्य में जारी आवश्यक दिशा-निर्देश / सूचना का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in मे किया जावेगा। अतः अभ्यर्थी समाचार पत्रों, जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के नोटिस बोर्ड का सतत् अवलोकन करते रहेंगे। कोई भी सूचना व्यक्तिगत रूप से नही दी जाएगी। 184
Apply karne me kya kya document lagega sir
PDFमें फॉर्म दिया गया है फार्म भरने के बाद शैक्षणिक अर्हता एवं योग्यता का फोटो कापी लगा देना साथ में पहचान पत्र भी
Form ke sath me kya kya attechment karna hai
Form ke sath me kya kya attechment karna hai