CMHO Raigarh vacancy 2024: रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 211 पदों पर बम्पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CMHO Raigarh Bharti 2024 Notification

CMHO Raigarh Recruitment 202024 भर्ती विज्ञापन:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले में स्वीकृत आर.ओ.पी. के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति- 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला रायगढ़ अन्तर्गत निम्नांकित संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भगवानपुर, जिंदल रोड, रायगढ़, जिला – रायगढ़ (छ.ग.) के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 16-07-2024 तक कार्यालयीन समय में सायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायगढ़
पद का नामविभिन्न रायगढ़
पदों की संख्या211
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि16.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://raigarh.gov.in/

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों का वर्गवार विवरण पदवार रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:

आवेदन फ़ीस

GEN Category300 रूपये
OBC Category200
SC / ST Category100 रूपये

आयु सीमा

  • 18 से 70 वर्ष तक

सैलरी

  • 12000-150000/-हजार महिना

आवेदन की तिथि

  • प्रारंभिक तिथि 02.07.2024
  • अंतिम तिथि 16.07.2024

आवेदन कैसे करे

आवेदन करने की प्रक्रिया देखने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे lick निचे दिया गया है

Official Recruitment Notification

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://raigarh.gov.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

शैक्षणिक अर्हता-

1 Community Health Officer (CHO) के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन पर अंकित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी (बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक नर्सिग के अंतिम वर्ष की अंकसूची में अंकित एग्रीगेट अंक को आवेदन में भरा जावे ) इसी मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जावेगा ।

2 Community Health Officer (CHO) के पद पर ऐसे अभ्यर्थी जो सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी.एस. सी. नर्सिग पाठ्यक्रम (B.Sc. Nursing Certificate in Community Health Integrated Course) अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम (Post Basic B.Sc. Nursing Certificate in Community Health Integrated Course) उत्तीर्ण हो उन्हें विज्ञापन में संलग्न Appendix – 1 अनुसार Integrated Course उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से हस्ताक्षर कराकर आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा।

3 Community Health Officer (CHO) पद हेतु संबंधित नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य हैं, छ.ग. नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन नहीं होने की स्थिति में चयन के पश्चात् 45 दिवस का समय प्रदान किया जावेगा ।

4 आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जो ग्रेडिंग सिस्टम से उत्तीर्ण हुए हैं, वे संबंधित स्कूल / विभाग के प्राचार्य / प्रधान पाठक / उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षर एवं सील मुद्रा के साथ पूर्णाक व प्राप्तांक की जानकारी आवेदन में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

5 संयुक्त संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के पत्र क्रमांक / एनएचएम / एचआर / 2022 / एसएन / 1637 / 3703 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 24.02.2022 के अनुसार अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा / साक्षात्कार / लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित कुल अंकों का 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। 40 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यर्थी को अपात्र माना जायेगा ।

6 आवश्यकतानुसार कौशल परीक्षा जिला मुख्यालय में ली जावेगी। जिसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा / दैनिक भत्ता भुगतान नहीं किया जावेगा । 7 संविदा मानदेय – संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता (सुविधा) देय नहीं होगा ।

8 आवश्यकतानुसार कौशल परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सूची तथा परीक्षा स्थान की जानकारी एवं भर्ती संबंधी जानकारियां समय- समय पर जिले के वेबसाइट www.raigarh.gov.in एवं कार्यालयीन सूचना पटल में उपलब्ध कराई जावेगी, अन्य किसी माध्यम सूचना नहीं दिया जायेगा । से

9 चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव डाला / डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा

लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय एवं चयनित होने के पश्चात् निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना / प्रस्तुत करना अनिवार्य है:-

  1. • 8वीं की अंकसूची ।
  2. 10वीं की अंकसूची ।
  3. 12वीं की अंकसूची ।
  4. संबंधित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की समस्त वर्षों की अंकसूची संबंधित पद हेतु वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की समस्त वर्षों की अंकसूची ।
  5. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि / प्रमाण पत्र |
  6. मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर की डिप्लोमा / डिग्री की अंकसूची ।
  7. अहर्तानुसार अनिवार्य तकनीकि शैक्षणिक योग्यता संबंधी डिग्री ।
  8. संबंधित कौंसिल / रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र |
  9. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति / निवास प्रमाण पत्र ( आवश्यकता होने पर उच्चस्तरीय छानबीन समिति द्वारा अभिप्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा )
  10. छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  11. पहचान-पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई. डी. कार्ड / पेन कार्ड / ड्राइविंग लायसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थियों का नाम, पता, फोटो हो)
  12. यदि दिव्यांग है तो (दिव्यांगता प्रमाण पत्र )
  13. कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र एवं आदेश की प्रति ।
  14. विशेष छूट हेतु प्रमाण-पत्र |
  15. वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र (लागू हो तो)
  16. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद हेतु इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ प्रमाण-पत्र ।
  17. अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि लागू हो तो) । (उपरोक्त क्रम अनुसार ही अभ्यर्थी स्वप्रमाणित वांछित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे।)

2 thoughts on “CMHO Raigarh vacancy 2024: रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 211 पदों पर बम्पर भर्ती”

Leave a Comment