CMHO Rajnandgaon Recruitment 2024: कार्यालय कलेक्टर जिला खनिज संस्थान न्यास (District Mineral Fund-DMF) मद अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति आदेश क्रमांक 240100221307 दिनांक 11.07.2024 अनुसार जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृड़ करने के लिये निम्नांकित स्वीकृत पदों पर संविदा आधार पर पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू मेरिट के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों से आवेदन कार्यालय “मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला राजनांदगांव, गुरूद्वारा के सामने कार्यालयीन समय (शासकीय अवकाश को छोड़कर) में आमंत्रित है।
CMHO Rajnandgaon Vacancy 2024 Notifications overview
संस्था का नाम | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव |
पद का नाम | विभिन्न |
पदों की संख्या | 23 |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ राजनांदगांव |
आवेदन मोड | वाक-इन-इंटरव्यू |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30/10/2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.Rajnandgaon.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता क्या है – स्वास्थ्य विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं शैक्षणिक योग्याता की जानकारी हेतु विभागीय पीडीऍफ़ अथवा वेब साईड का अवलोकन करे |
सैलरी कितना है – स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांवमें भर्ती 2024 के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान अलग अलग पदों के लिए अलग निर्धारित किया किया हैं विस्तृत विवरण देखने के लिए विभाग की वेबसाइट अथवा पीडीऍफ़ का अवलोकन करे |
चयन प्रक्रिया क्या है – हम आपको बता दे की इसके लिए वाक-इन-इंटरव्यू अनुसार अभियार्थियो का चयन होगा |
आवश्यक दिशा-निर्देश :-
1. आवेदक आवेदन का प्रारूप जिले की वेबसाइट www.rajnandgaon.nic.in से डाउनलोड कर सकते है।
2. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण भरे आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल नही किया जावेगा।
आवेदक को वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk in Interview) के समय निर्धारित प्रारूप में आवेदन निम्न दस्तावेज मूलतः एवं सत्यापित प्रति (01 प्रति में ) के साथ प्रस्तुत करना होगा ।
- अ. शैक्षणिक अर्हता संबंधित समस्त वर्षों की अंक सूची छायाप्रति ।
- ब. मेडिकल कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र छायाप्रति ।
- स. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति सत्यापन प्रमाण पत्र छायाप्रति ।
- द. अनुभव प्रमाण पत्र ।
- ई. पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो ।
- फ. दसवी उत्तीर्ण की अंक सूची (आयु की पुष्ठि हेतु )
आयु सीमा – सभी पदों के लिए आयु 01/01/2024 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम शासन द्वारा निर्धारित आयु सीमा ।
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | www.Rajnandgaon.gov.in |