CG Dantewada Health Vibhag bharti 2024: 150 post Check important dates, salary, age limit, last date to apply
कलेक्टर महोदय, जिला- दन्तेवाड़ा से प्राप्त अनुमोदन दिनांक 02.09.2024 के परिपालन में जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य सस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत निम्नानुसार रिक्त पदों के विरूद्ध कलेक्टर दर पर स्थानीय भर्ती की जावेगी, रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है ।
पद का नाम – ड्रेसर, इलेक्ट्रीशियन, लेब टेक्नीशियन, ई.सी.जी. टेक्नीशियन, सी.टी. स्केन टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, पी. एस. ए. टेक्नीशियन, सी. ए. आर. एम. टेक्नीशियन, ओ.टी. अटेन्डर, ए.एन.एम. ग्रा०स्वा० संयोजक, डाटा एन्ट्री आपरेटर, फॉमासिस्ट स्टॉफ, नर्स, प्रसाधन स्वच्छक सह वार्ड ब्याय
Dantewada Health Vibhag Vacancy 2024 Notification
संस्था का नाम | दंतेवाड़ा जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डीएमएफ) |
पद का नाम | विभिन्न |
पदों की संख्या | 150+ |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ दंतेवाड़ा |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 अक्टूबर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | dantewada.nic.in |
योग्यता क्या है
- 12TH PASS
आवेदन कैसे करें
- इसके लिए विभागीय विज्ञापन देखे
सैलरी कितना है
- 10 से 25 हजार तक
आयु सीमा कितना है
- आयु सीमा 18-40 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि | 12 अक्टूबर 2024 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | Dantewada.gov.in |
आवेदन संबंधी दिशा निर्देश:-
1. एक या एक से अधिक पदों हेतु इच्छुक उम्मीदवार को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन उपस्थित होकर जमा करना होगा।
2. संविदा भर्ती कलेक्टर दर के लिए न्युनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए । 3. आयु की गणना वर्ष 01.07.2024 के अनुसार होगी ।
Dantewada Health Vibhag Bharti 2024
चयन प्रक्रिया
1. प्राप्त आवेदनों पर चयन समिति दिशा निर्देश कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के ग्राम स्तर पंचायत जंहा वाक इन इन्टरव्यू किया जायेगा । उक्त ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चश्पा किया जावेगा ।
1. आवेदक आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की मूल प्रति दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने साथ अनिवार्यतः प्रस्तुत करना होगा।
- 8वी की अंकसूची । (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु जन्मतिथि प्रमाण पत्र अन्य दस्वावेज )
- 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु ।
- 12वीं की अंकसूची ।
- निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची ।
- निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची ।
- छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है।
- दन्तेवाड़ा जिला का रोजगार पंजीयन अनिवार्य ।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो ) ।
- दंतेवाड़ा जिला का स्थानीय निवासी होना चाहिए ।
- संबधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो ( अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा )
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी, पासपोर्ट पैन कार्ड)
2. उपरोक्त समस्त दस्वावेज प्रस्तुत ना करने एवं परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
साक्षात्कार हेतु प्रवीण्य सूची:-
1. अभ्यार्थियों का चयन वांछनीय आर्हता / शैक्षणिक योग्यता + अनुभव के अंक (जिस पद हेतु लागु हो) अंको के योग मेरिट आधार पर किया जायेगा ।
2. वांछनीय आर्हता / शैक्षणिक योग्यता- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षो के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65 प्रतिशत ।
3. अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय / अर्धशासकीय संस्थान ( केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा, निःशुल्क कार्य का अनुभव मान्य नहीं होगा । (पद से संबंधित कार्यानुभव पर प्रति वर्ष 2 अंक व अधिकतम 10 अंक कार्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों को प्रति वर्ष 3 अंक व अधिकतम 4 अंक प्रदान किया जावेगा। ए.एन.एम. / जी. एन. एम. नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों के लिए अनुभव के 4 अंक व अधिकतम 20 अंक दिया जाना प्रावधानित है। 01 प्रतिपूर्ण वर्ष के ही गणना की जावेगी ।