Dantewada Placement Camp Bharti 2025: जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

24 मार्च 2025 को आयोजित प्लेसमेंट केम्पस की सूचना

प्रेस विज्ञप्ति ” प्लेसमेंट कैंप का आयोजन ” ” जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को समय प्रातः 11:00 से 03:00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

संस्था का नामकार्यालय जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा (छ०ग०)
पद का नामDelivery Boy (Online Shipment Delivery),
Team Leader
कुल पद12 पद
शैक्षणिक योग्यता10 वी/12 वीं उत्तीर्ण
आयु18 से 45 वर्ष
संभावित वेतनमान13,000/-
कार्यस्थलदंतेवाड़ा, बचेली

Dantewada Placement Camp Bharti 2025

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्लेसमेंट केम्पस की तिथिदिनांक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार
समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक

Dantewada Placement Camp Vacancy 2025

आवेदन कैसे करें

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति उक्त पद के लिए पुरूष आवेदक ही पात्र होंगे आवेदक की 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

Dantewada Placement Camp Bharti 2025

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनDownload
विभागीय वेबसाइटhttps://dantewada.nic.in/
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

Dantewada Placement Camp Bharti 2025

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेंट करें

Leave a Comment