धमधा कॉलेज में ग्रंथपाल और शिक्षक भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक / अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा का आदेश क्रमांक / 574 / 126 / आउशि / राज. स्था. / 2024 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 06.07.2024 के आदेशानुसार अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक एवं ग्रंथपाल पद के विरूद्ध अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 20.07.2024 को सायं 5.00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर रसीद प्राप्त करेंगें। सम्पूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया ” अतिथि व्याख्याता नीति 2024″ के परिपालन में किया जाएगा। अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाइट www.dhamdhacollege.ac.in. से किया जा सकता है रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामचन्दुलाल चन्द्राकर शासकीय महाविद्यालय
पद का नामTeacher /ग्रंथपाल
पदों की संख्या28
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि20.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.dhamdhacollege.ac.in/

रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:

राजनीती विज्ञान – 1 पदअर्थशास्त्र– 1 पद
हिंदी – 1 पदअर्थशास्त्र– 1 पद
गणित – 1 पदरसायनशास्त्र– 1 पद
वाणिज्य – 1 पदवनस्पति शास्त्र – 1 पद
ग्राथ्पाल -2 पदकुल 26 पद
आवेदन फ़ीस
GEN Category0 रूपये
OBC Category0
SC / ST Category0 रूपये

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
  2. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।

आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।

सैलरी -30 से 35 हजार रूपया महिना

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 09 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 20/07/2024 05:00 बजे तक 
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे

अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल www.dhamdhacollege.ac.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

Leave a Comment