Gariaband Guest Teacher Recruitment 2024 भर्ती-जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में कौशल प्रशिक्षण हेतु वॉक इन इंटरव्यू
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण कार्य हेतु योग्य व अनुभवी अंशकालीन पूर्णतः अस्थाई मेहमान प्रशिक्षक का चयन वाक इन इन्टरव्यू ( साक्षात्कार) के माध्यम से दिनांक 18/10/2024 को प्रातः 10:00 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, गरियाबंद में किया जाना है । अधोवर्णित पद एवं उनके सम्मुख दर्शाये हुए विवरण अनुसार पद की निर्धारित अर्हताओं के अनरूप अपने पूर्ण बायोडाटा एवं आवेदन के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में दिनांक 18/10 /2024 को निर्धारित समयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें । विवरण निम्नानुसार है :-
संस्था का नाम | जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद |
पद का नाम | अतिथि शिक्षक |
पदों की संख्या | 30 |
नौकरी स्थान | गरियाबंद |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18/10/2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | gariaband.gov.in |
अनिवार्य योग्यता
- 1. संबंधित कोर्स में शैक्षणिक योग्यता ITI / Diploma / Gradiation.
- 2. संबंधित सेक्टर का अनुभव। (संबंधित कोर्स में TOT को प्राथमिकता)
नियम एवं शर्ते
- 1. उम्मीदवार अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा। पंजीयन एवं सत्यापन हेतु को आवेदन पत्र, मूलदस्तावेज व उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा ।
- 2. प्रशिक्षक का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्यनुभव एवं साक्षात्कार के अधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा । 3. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची / प्रतिक्षा सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल
- पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में मोबाईल नम्बर उल्लेख करें ताकी संपर्क किया जा सके।
- 4. चयनित मेहमान प्रशिक्षकों का मानदेय 1500.00 रू प्रतिदिवस के मान से देय होगा। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
- 5. चयनित मेहमान प्रशिक्षक अभ्यर्थी के संबंधित SSC से TOT सर्टिफाईड नहीं होने के दशा में चयन उपरांत ज्वानिंग दिनांक से 01 माह के भीतर संबंधित सेक्टर में TOT सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जावेगी ।
चयन प्रक्रिया
1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी किया जाकर पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जावेगी, सूची जारी किये जाने के उपरांत दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय प्रदाय किया जावेगा ।
2. पात्र अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के Score Matrix के आधर पर मेरिट सूची का प्रकाशन किया जावेगा । 3. मेरिट सूची के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद Score Matrix के आधार पर प्राप्तांकों की एकजाई मेरिट बनाकर अंतिम सूची प्रकाशन किया जाएगा। प्रथम स्थान के अभ्यर्थी को चयनित किया जाएगा।
समय तालिका
- आवेदन स्वीकार करने का समय 10.00 AM-01.00 PM : 01.15 PM
- पात्र / अपात्र सूची जारी करने का समय : 01.15 PM-02.15 PM
- दावा आपत्ति स्वीकार करने का समय : 02.45 PM
- Score Matrix के आधार पर मेरिट सूची का प्रकाशन साक्षात्कार का समय : 03.00 PM-04.00 PM
- Score Matrix के आधार पर अंतिम सूची का प्रकाशन : 05.00 PM
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | www.narayanpur.gov.in |