Girls College Jashpur Vacancy 2024: जशपुर कन्या महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय, जशपुर,संस्था में स्नातक पाठ्यक्रम के अध्यापन हेतु विज्ञापन जारी – Girls College Jashpur Vacancy 2024 : Notification Details · पदों के नाम (Name of Posts) · शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details) आयु सीमा Age Limit, आवेदन की तिथि जैसे समस्त जानकरी आपको नीचे देखने को मिलेगा

इस संस्था में बी.पी. ई. एस. पाठ्यक्रम के अध्यापन हेतु स्व-वित्तीय मद से रिक्तियाँ विज्ञापित विरूद्ध में शिक्षकीय कार्य हेतु आवेदन पत्र दिनांक 16.07.2024 तक आमंत्रित की जाती है, जिसके किये जाते हैं।

Name of Posts रिक्त पदों का विवरण

पाठ्यक्रम / विभाग पदों की संख्या
बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन01
total01

(रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है, आवश्यकतानुसार बढ़ाई / घटाई भी जा सकती है)

चयन हेतु निर्धारित मापदण्ड- 1. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए अधिकतम 100 मेरिट अंक रहेंगे और इसका मापदण्ड निम्नानुसार होगा.

  • (क) पी.एच.डी. तथा नेट / सेट के लिए – 50 मेरिट अंक
  • (ख) पी.एच.डी. के लिए – 25 मेरिट अंक
  • (ग) नेट / सेट के लिए – 20 मेरिट अंक
  • (घ) एम.फिल के लिए -05 मेरिट अंक
  • स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांको के लिए – 50 मेरिट अंक
  • (55 के लिए 5 अंक, 56 से 100 प्रत्येक 1% के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।)

नोट:-

  • 1. इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16.07.2024 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर महाविद्यालय के पते पर भेजें अथवा जमा करें। ई-मेल एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे ।
  • 2. पी. एच. डी. / नेट / सेट अभ्यर्थियों को वरियता दिया जावेगा।
  • 3. किसी भी प्रकार के परिवर्तन के समस्त अधिकार प्राचार्य होंगे।
  • 4. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपरी भाग में विषय का नाम अवश्य उल्लेख करें।

आवेदन की तिथि

  • 08-07-2024
  • 16-07-2024

आवेदन शुल्क

GEN / OBC Category00 रूपये
अ.जा./अ.ज.जा. 00 रूपये

आवेदन कैसे करे

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16.07.2024 तक अपना बायोडाटा पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर महाविद्यालय के पते पर भेजें अथवा जमा करें। ई-मेल एवं विलम्ब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किये जायेंगे ।

अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल jashpur.gov.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

Leave a Comment