Naveen Girls College Gariaband Professor Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय गरियाबंद जिला – गरियाबंद (छत्तीसगढ़) कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा का आदेश नवा रायपुर अटल नगर के आदेशानुसार अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अन्तर्गत महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षक सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 23.07.2024 को सांय 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते है।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। सम्पूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के परिपालन में किया जायेगा। अतिथि व्याख्याता नीति 2024 आव यक शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाईट www.govtpgcollegegariaband.in से किया जा सकता है। पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 25.07.2024 को प्रकाशित किया जावेगा। गुणानुक्रम अनुसार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि 29.07.2024 तक होगी। अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 30.07.2024 को महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाईट पर किया जावेगा।

टीप:- संबंधित विषयों में नवीन नियुक्ति / नियमित पदस्थापना या स्थानांतरण के फलस्वरूप पद भर जाने पर उक्त पद के विरूद्ध कार्यरत अतिथि व्याख्याता एवं अन्य की सेवा स्वतः समाप्त हो जावेगी ।

Naveen Girls College Gariaband Professor Vacancy 2024

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामशासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.
पद का नामरिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक
पदों की संख्या07
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि20.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटwww.govtpgcollegegariaband.in

आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।

शैक्षणिक योग्यताएँ- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत / नेट/सेट/ पी.एच.डी.

सैलरी -30 से 35 हजार रूपया महिना

3. छ. ग. के मूल निवासी अभ्यर्थियो को प्राथमिकता दी जायगी ।

चयन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर एवं उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप की जायेगी

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 12/07/2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 23/07/2024 05:00 बजे तक 
  3. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  4. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  5. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल www.govtpgcollegegariaband.in / या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
recruitment 2click here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

Leave a Comment