Govt Navin College Nawagaon Guest Lecturer Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागाँव, जिला रायपुर (छ. ग.) अतिथि व्याख्याता / अतिथि क्षिक्षण सहायक द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन

शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागाँव, जिला रायपुर अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 27/07/2024 को सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक Pin492015 से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालय अवधि मे उपस्थित हो कर प्राप्ति रसीद प्राप्ति करेंगे । सम्पूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया “अतिथि व्याख्याता नीति-2024” के परिपालन में किया जाएगा । अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल से किया जा सकता है। उक्त समय अवधि के पश्चात प्राप्ति आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।

सरकारी जॉब न्यूज़ ग्रुप – ज्वाइन

रिक्त पदों का विवरण

विषयपद
हिंदी 01
राजनीती विज्ञान01
कुल 2
Govt Navin College Professor Vacancy Kandel 2024

शैक्षणिक योग्यताएँ

  1. अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।

आयु सीमा

  • अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक । अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक ।
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 15 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 15/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 27/07/2024
  4. माध्यम : स्पीड पोस्ट या स्वयं
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

वेतनमान Salary :-

  • 30 हजार रूपये प्रतिमाह

आवेदन शुल्क

  • शुल्क नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे | – दिनांक 27.07.2024 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं, प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुक्रम सूची में शामिल किया जावेगा। ई-मेल से भेजे गये आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा। वर्तमान में आफलाईन अथवा डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भविष्य में आवेदन स्वीकार करने की इस प्रक्रिया में आनलाईन पोर्टल तैयार होने पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभावित होगा ।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
Application formClick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here
टेलीग्रामज्वाइन here

शर्ते :-

01. आवेदन के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति / सामाजिक पास्थिति प्रमाण पत्र, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, सेट/नेट, एम. फिल./ पी. एच. डी., शोध प्रकाशन एवं अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें।

03. अंतिम तिथि तक महाविद्यालय में प्राप्त आवेदनो पर नियमानुसार गेरिट सूची तैयार की जावेगी ।

04. प्राप्त आवेदनो की पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 31.07.24 को महाविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट पर प्रकाशित किया जावेगा । 05. गुणानुक्रम अनुसार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि 03.08.24 तक होगी ।

06. अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 03.08.24 को किया जावेगा जिसका अवलोकन महाविद्यालय की वेबसाईट अथवा सूचना पटल में किया जायेगा।

07. आमंत्रित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के समय इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि संबंधित के विरुद्ध पुलिस / न्यायलय में कोई अपराधिक प्रकरण विचारधीन नहीं है साथ ही अभ्यर्थी किसी अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में नही है एवं पूर्व में किसी महाविद्यालय में शिकायत / कार्य संतोषजनक नही पाये जाने के आधार पर अभ्यर्थी की सेवाये समाप्त नही की गई है।

08. आवेदन उपरांत संबंधित आमंत्रित चयनित अभ्यर्थी यदि समय सीमा में कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नही होता है तो उसे उस दशा में अगले चरणो में सम्मिलित नही किया जायेगा ।

09. अतिथि व्याख्याताओ एवं अन्य की सेवाये भविष्य में नियमितीकरण का आधार नही होगा ।

11. आवेदक बंद लिफाफे के उपर पत्राचार का पत कार्यालय ………. एवं आवेदित विषय / पद आवश्यक रूप से लिखे ।

12. इस विज्ञापन के तहत व्यवस्था किये गये अतिथि व्याख्याता एवं अन्या महाविद्यालय स्थापना के अंर्तगत नहीं माना जायेगा और लोक सेवक की विधि विहित परिभाषा के अंर्तगत लोक रावक नहीं कहलायेंगे।

13. संस्थान में इस व्यवस्था के अंर्तगत कार्यरत, यदि लगातार 15 दिवस क अनुपस्थि रहता है तो उनकी व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जायेगी जिव कार्यवाही संबं धत संस्था प्रमुख द्वारा की जावेगी ।

14. इन्हे सर्वत्र अनुशासन बनाए रखना होगा तथा रग प्रमुख के निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा ।

15. कक्षाओं के संचालन के साथ-साथ संस्था प्रमु व. निर्देशानुसार अध्यापन के अतिरिक्त कार्य यथा प्रवेश, छात्रसंघ, चुनाव, योजनाओं का संचालन, साहित्यिक एवं सांस्य तिक कार्य म, कोडा गतिविधियां, युवा उत्सव, आंतरिक परीक्षाओं का संचालन एवं मूल्याकंन, नैक मुल्याकंन संबंधी कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।

16. यदि कार्य अवधि के शैक्षणिक सत्र में इनकी अध्यापन कार्य संबंधी अथवा अन्य शिकायते प्राप्त होती है तो सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी तथा वे

Leave a Comment