IBPS Clerk Vacancy 2024: सरकारी बैंकों में 6000 क्लर्क के पदों पर भर्ती, देखे सम्पूर्ण जानकारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

IBPS Clerk Vacancy 2024 Out, State-Wise & Category-Wise Vacancies Detail

IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2024 है। इस भर्ती के जरिए क्लर्क के 6128पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में और मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2024 में किया जाएगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

यह भर्ती देश के 11 सरकारी बैंकों- बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में होगी.

किस राज्य में कितने पदों पर होगी भर्तियां?

  1. अंडमान और निकोबार – 01
  2. आंध्र प्रदेश – 105
  3. अरुणाचल प्रदेश – 10
  4. असम- 75
  5. बिहार- 237
  6. चंडीगढ़- 39
  7. छत्तीसगढ- 119
  8. दादर नगर / दमन दीव- 05
  9. दिल्ली एनसीटी – 268
  10. गोवा- 35
  11. गुजरात- 236
  12. हरियाणा – 190
  13. हिमाचल प्रदेश- 67
  14. जम्मू और कश्मीर- 120
  15. झारखंड- 70
  16. कर्नाटक – 457
  17. केरल- 106
  18. लक्षदीप –
  19. मध्य प्रदेश- 354
  20. महाराष्ट्र- 590
  21. मणिपुर- 06
  22. मेघालय- 03
  23. मिजोरम – 03
  24. नगालैंड – 06
  25. उड़ीसा- 107
  26. पुदुचेरी- 08
  27. पंजाब- 407
  28. राजस्थान- 205
  29. सिक्किम – 11
  30. तमिलनाडु – 665
  31. तेलंगाना- 104
  32. त्रिपुरा- 19
  33. उत्तर प्रदेश- 1246
  34. उत्तराखंड – 29
  35. पश्चिम बंगाल -331

कुल पदों की संख्या: 6128

योग्यता – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री की डिग्री होनी चाहिए। कालेज पास जॉब

आयु सीमा – 20 से 28 वर्ष के आयु वर्ग के भारतीय नागरिक फॉर्म भर सकते हैं। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।

आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय 850 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं एससी, एसटी और पीएच अभ्यर्थियों को 175रुपये का भुगतान करना होगा।

परीक्षा पैटर्न – कुल प्रश्न- 100 – अंग्रेजी- 30 अंक के 30 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी- 30 अंक के 30 प्रश्न रीजनिंग एबिलिटी- 30 अंक के 35 प्रश्न निगेटिव मार्किंग- 0.25 अंक

चयन प्रक्रिया

  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024
  • आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2024

चयन– लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण 01 जुलाई ’24 – 28 जुलाई ’24

आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) 01.07.2024 से 28.07.2024

ऑनलाइन परीक्षा – अगस्त ’24

ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम – प्रारंभिक सितंबर/अक्टूबर 2024

ऑनलाइन परीक्षा – मुख्य अक्टूबर 2024

IBPS Clerk Application 2024: आवेदन प्रक्रिया

  • 1: क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाना होगा.
  • 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Notification पर जाएं.
  • 3: इसमें IBPS Clerk XII Recruitment 2024 Online Form 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • 4: अब Click here for New Registration के लिंक पर जाएं.
  • 5: यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
  • 7: लॉगइन करने के बाद Application Form भरें.
  • 8: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट जरूर ले लें.

Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल www.ibps.in पर देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
Apply Onlineclick here
विभागीय वेबसाइट www.ibps.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन

आपना सवाल निचे कमेन्ट में पूछ सकते है

1 thought on “IBPS Clerk Vacancy 2024: सरकारी बैंकों में 6000 क्लर्क के पदों पर भर्ती, देखे सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment