कोंडागाव में स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज केशकाल में स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर निकली भर्ती 2024

iti keshkal stenographer vacancy 2024

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, (प्रशिक्षण पक्ष ) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं. – 4, प्रथम तल, अटल नगर, रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशो तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेश क्रमांक- 248 दिनांक 12/03/2024 के अनुपालन में जिला कोण्डागाँव में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer ) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला – कोण्डागॉव छ०ग० 494331 में आवेदन जमा / प्रेषित कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.08.2024 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है

गवर्नमेंट आईटीआई केसकाल Vacancy 2024

संस्था का नामऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, केशकाल कोंडागाव (छ.ग.)
पद का नामस्टेनोग्राफी
पदों की संख्या01
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि12.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://kondagaon.gov.in/
कोंडागाव में स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती 2024

आयु सीमा

  • 18 से 40 वर्ष

आवेदन तिथि

  1. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 22/07/2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 10/08/2024

वांछित शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता

1. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण के साथ किसी मान्यताप्राप्त | विश्वविद्यालय से स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण । 2. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल / संस्था / शीघ्रलेखन ( शार्ट – हेण्ड) में 100 शब्द प्रतिमिनट की गति । (गति के लिये कौशल परीक्षा लिया जावेगा ।) 3. अधिकतम – अभ्यर्थी जो डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से एटीआई / सीटीआई / एन. व्ही.टी.आई / आर. व्ही. टी. आई / आई. टॉट से उत्तीर्ण हो । 4. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की 10,000 KEY डिप्रेशन प्रति घण्टे की गति (गति के लिये कौशल परीक्षा लिया जावेगा ) ।

आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 12.08.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला – कोण्डागॉव छ0ग0 – 494331 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर / आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।

निर्देश

(क) जिन पदोंके लिए सी. टी. आई./ए. टी. आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी. टी. आई. /ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के एटीआई/ सीटीआई (परीक्षा) की तकनीकी योग्यता(आई.टी.आई./डिप्लोमा / डिग्री) परीक्षा की प्राप्तांकों के आधार पर प्राथमिकता देते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

(ख) सी. टी. आई. / ए. टी. आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।

(ग) आवेदक के पास किसी व्यवसाय / विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र जैसे राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / इंजीनियरिंग में उपाधी/इंजीनियरिंग में पत्रोपाधी आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति मे जिस प्रमाण पत्र अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार कि जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://kondagaon.gov.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

विभागीय विज्ञापनclick here
टेलीग्राम ग्रुप click here

Leave a Comment