Janjgir Champa Court Vacancy 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर, जिला-जांजगीर चांपा (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क (Office Assistants/Clerks) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) [Office Peon(Munshi/Attendant)} कर्मचारियों के निम्नलिखित रिक्त पदों पर 01 वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आफलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है –
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20/05/2025 सायं 5:00 बजे तक
Janjgir Champa Court Vacancy 2025 Notification Details
संस्था का नाम | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर, जिला-जांजगीर चांपा (छ०ग०) |
पद का नाम | आफिस असिस्टेंट/क्लर्क आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट) |
पदों की संख्या | 04 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | जांजगीर चांपा (छ०ग०) |
अंतिम तिथि | 20/05/2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://janjgir-champa.gov.in/ |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
(1) आफिस असिस्टेंट/क्लर्क पद के लियेः-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
- बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिए।
- पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टायपिंग गति की दक्षता होना आवश्यक है।
- श्रुत लेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।
- फाईल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए।
(2) आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट) पद के लियेः-
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट :- ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लंबर के कार्य अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिता दी जायेगी, जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी कारण सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।
आयु सीमा
आयु सीमा | 18 – 45 वर्ष |
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग | 000 |
ST/SC/ | 000 |
PWD | 000 |
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
आफिस असिस्टेंट/क्लर्क | 20000/- |
आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट) | 12000/- |
आवेदन की अंतिम तिथि / Important date
प्रारंभिक तिथि | 22 अप्रैल 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 20 मई 2025 |
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
- (1) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारुप में ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम (कार्यालय सहायक / क्लर्क अथवा मृत्य/मुंशी/अटेन्डेंट) के पद हेतु आवेदन पत्र’ लिखा हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अंतिम तिथि दिनांक 20-05-2025 की संध्या 05:00 बजे तक भेजे जा सकेंगे, अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
- (2) आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे जिस पर रु० 5-5 (पांच-पांच रुपये) का टिकट चस्पा हो आवश्यक रुप से संलग्न करें, यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता तो परीक्षा के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने पर वह स्वयं जिम्मेदार होगा, इसकी जवाबदारी कार्यालय की नहीं होगी।
- (3) आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारुप की प्रति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, जांजगीर की वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारुप से भिन्न प्रारुप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे।
Janjgir Champa Court Bharti 2025 पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
अधिसूचना डाउनलोड करें | क्लिक हियर |
टेलीग्राम लिंक | क्लिक हियर |
जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें
यदि आपके कोई और प्रश्न हैं, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं।
Class 12th egricaltur distt mungeli cg.