Janjgir Champa Court Peon Vacancy 2025: जांजगीर चांपा विधिक सेवा प्राधिकरण क्लर्क एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Janjgir Champa Court Vacancy 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर, जिला-जांजगीर चांपा (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क (Office Assistants/Clerks) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) [Office Peon(Munshi/Attendant)} कर्मचारियों के निम्नलिखित रिक्त पदों पर 01 वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आफलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है –

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20/05/2025 सायं 5:00 बजे तक

Janjgir Champa Court Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर, जिला-जांजगीर चांपा (छ०ग०)
पद का नामआफिस असिस्टेंट/क्लर्क आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट)
पदों की संख्या04
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानजांजगीर चांपा (छ०ग०)
अंतिम तिथि20/05/2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://janjgir-champa.gov.in/

शैक्षणिक योग्यता क्या है

(1) आफिस असिस्टेंट/क्लर्क पद के लियेः-

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिए।
  • पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टायपिंग गति की दक्षता होना आवश्यक है।
  • श्रुत लेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • फाईल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए।

(2) आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट) पद के लियेः-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

नोट :- ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लंबर के कार्य अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिता दी जायेगी, जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी कारण सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।

आयु सीमा

आयु सीमा18 – 45 वर्ष

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग000
ST/SC/000
PWD000

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
आफिस असिस्टेंट/क्लर्क20000/-
आफिस प्यून (मुंशी/अटेंडेंट)12000/-

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

प्रारंभिक तिथि22 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि20 मई 2025

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

  • (1) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारुप में ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम (कार्यालय सहायक / क्लर्क अथवा मृत्य/मुंशी/अटेन्डेंट) के पद हेतु आवेदन पत्र’ लिखा हो, को कार्यालय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़), पिन कोड नंबर 495668 के पते पर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कोरियर द्वारा अंतिम तिथि दिनांक 20-05-2025 की संध्या 05:00 बजे तक भेजे जा सकेंगे, अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
  • (2) आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे जिस पर रु० 5-5 (पांच-पांच रुपये) का टिकट चस्पा हो आवश्यक रुप से संलग्न करें, यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता तो परीक्षा के संबंध में सूचना प्राप्त नहीं होने पर वह स्वयं जिम्मेदार होगा, इसकी जवाबदारी कार्यालय की नहीं होगी।
  • (3) आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारुप की प्रति प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, जांजगीर की वेबसाईट https://janjgir.dcourts.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। निर्धारित प्रारुप से भिन्न प्रारुप में प्रस्तुत आवेदन पत्र निरस्त किये जायेंगे।

Janjgir Champa Court Bharti 2025 पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
अधिसूचना डाउनलोड करेंक्लिक हियर
टेलीग्राम लिंकक्लिक हियर

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें

यदि आपके कोई और प्रश्न हैं, तो आप नीचे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं।

1 thought on “Janjgir Champa Court Peon Vacancy 2025: जांजगीर चांपा विधिक सेवा प्राधिकरण क्लर्क एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2025”

Leave a Comment