Jashpur Anganwadi Bharti: छ.ग. जशपुर आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्त्ता के 66 पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Jashpur Anganwadi Sahayika Bharti 2024: जशपुर में आंगनवाड़ी में सहायिका और कार्यकर्ता के 66 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं, 12वीं पास

CG आंगनबाड़ी भर्ती 2024: छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, दाउ कल्याण सिंह भवन के आदेश कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जशपुर (छ0ग0) के आदेश क्रमांक /671/आईसीडीएस / मबावि / 2024-25 जशपुर, दिनॉक 16.08.2024 के परिपालन में परियोजना अंतर्गत 64 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदपूर्ति हेतु मानसेवी “आंगनबाड़ी सहायिका” नियुक्त किये जाने हेतु विज्ञापन जारी |

Jashpur Anganwadi Recruitment 2024

रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :-

  • आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता – 1
  • आंगनवाड़ी सहायिका – 65 पद

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • 8वी और 12 वी बोर्ड

आयु सीमा

  1. संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 44 वर्ष
  2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जावेगी।

सैलरी कितना है

सैलरी 12,000 – 20,000/- रु.
Jashpur Anganwadi Recruitment 2024

आवेदन की तिथि / Important date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि20 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि04 सितम्बर 2024
Jashpur Anganwadi Bharti

आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार आर्हताएँ है :-

1. आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका / सह – सहायिका / संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी ।

2. आवेदिका उसी राजस्व ग्राम की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है । ( शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए ।)

चयन प्रक्रिया क्या है

  • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नातकोत्तर जो भी अनिवार्य हो उसके सभी वर्षों के कुल प्राप्तांकों के के आधार पर) की गणना अनिवार्य शिक्षा की पूर्ण अवधि में अर्जित कुल प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर पदनाम वार दिए गए सारिणी अनुसार किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें?

  • पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में “कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मनोरा 2 आस्ता के पते पर दिनांक – 20.08.2024 से 04. 09.2024 संध्या 5:00 बजे तक आंमत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र स्वयं / प्रतिनिधि भेजकर / डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा ।

निवासी होने के प्रमाण :-

1. उस ग्राम / नगरीय क्षेत्र की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे । (टीप:- मतदाता परिचय पत्र मान्य नहीं होगा)

अथवा

2. संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में की जाने वाली नियुक्ति में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड एवं ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो ।

टीपः– यदि किसी आवेदक के निवास के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस आवेदक के निवास के सत्यापन हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास संबंधी प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।

4. कक्षा आठवीं, दसवीं, बारहवीं, का अंकसूची में ग्रेडिंग होने पर आवेदिका की स्वयं की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित स्कूल के प्रधान पाठक से हस्ताक्षरित अंक तालिका आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करेंगे यह अंक तालिका स्कुल के रिकार्ड में उपलब्ध होती है । अंक तालिका उपलब्ध न कराने पर ग्रेडिंग वाले अंकसूची पर अंक प्रदाय नहीं किये जायेंगे।

5. आवेदन पत्र के साथ ही सम्पूर्ण दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। समय अवधि समाप्ति पश्चात् किसी भी प्रकार का प्रमाण-पत्र अलग से स्वीकार या विचार नहीं किया जावेगा ।

6. गरीबी रेखा परिवार होने पर, सामाजिक आर्थीक एवं जाती जनगणना 2011 के आंकड़े का उपयोग करने बाबत् सुस्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये हैं, इन्ही निदेर्शों के प्रकाश में गरीबी रेखा का निर्धारण किया जाता है के संबंध में, मुख्य कार्यपालन अधिकारी / मुख्य नगरपालीका अधिकारी व सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपदपंचायत जशपुर के द्वारा ग्रेडिंग पद्यती वाले गरीबी रेखा का संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र मान्य किया जावेगा ।

7. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र ही स्वीकर किये जावेंगे ।

8. परित्यक्ता/तलाकशुदा होने की स्थिति में 02 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय / संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र स्वीकार किये जावेंगे।

9. विधवा आवेदिका द्वारा पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जावे।

10. दावा-आपत्ति में केवल दावा-आपत्ति आवेदन पर हीं विचार किया जावेगा । तत्समय किसी प्रकार के प्रमाण-पत्र स्वीकार या विचार नहीं किये जाएंगे।

11. सहायिका/सह- ह – सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला होने पर, विधवा परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिये जाने का प्रावधान है, अतः प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवर्य होगा ।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
फॉर्मक्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट https://jashpur.nic.in/
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
Jashpur Anganwadi Recruitment 2024

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए ज्वाइन करे हमारा टेलीग्राम ग्रुप


7 thoughts on “Jashpur Anganwadi Bharti: छ.ग. जशपुर आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्त्ता के 66 पदों पर भर्ती 2024”

Leave a Comment