Jashpur Anganwadi Sahayika Bharti 2024: जशपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के 50 पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Jashpur Anganwadi Sahayika Vacancy 2024: जशपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के 50 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास

CG आंगनबाड़ी भर्ती 2024: छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, दाउ कल्याण सिंह भयन के आदेश क्र0/728/1096/2008/ मबावि/50 रायपुर दिनांक 02.04.2008, संचालनालय महिला एंव वाल विकास विभाग नया रायपुर का पत्र क्रमांक /4878/ मनावि/आईसीडीएस/2024-25 अटल नगर दिनांक 06.08. 2024 एवं कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जशपुर (छ०ग०) के आदेश क्रमांक/671/आईसीडीएस / मबावि/ 2024-25 जशपुर दिनांक 16.08.2024 के परिपालन में परियोजना अंतर्गत 50 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदपूर्ति हेतु मानसेवी “आंगनबाड़ी सहायिका” नियुक्त किये जाने हेतु विज्ञापन जारी |

CG Jashpur Anganwadi Sahayika Bharti 2024

रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :-

  • आंगनवाड़ी सहायिका – 50 पद

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आयु सीमा

  1. भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 44 वर्ष
  2. 01 वर्ष से या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले आंगनबाड़ी सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी जावेगी।

सैलरी कितना है

सैलरी12,000/- रु.
Jashpur Anganwadi Sahayika Vacancy 2024

आवेदन की तिथि / Important date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि02 सितम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि16 सितम्बर 2024
Jashpur Anganwadi Sahayika Bharti 2024

आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार आर्हताएँ है :-

1. आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका / सह – सहायिका / संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी ।

2. आवेदिका उसी राजस्व ग्राम की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र/मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है । ( शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए ।)

टीप:- शहरी/ग्रामीण / आदिवासी परियोजना में सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वी बोर्ड मानी जायेगी, उसके उपरांत भी यदि 8 वीं बोर्ड आवेदिका नहीं मिलने पर शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर 5 वी बोर्ड मान्य की जावेगी यदि फिर भी किसी केन्द्र हेतु 5 वीं उत्तीर्ण आवेदिका भी नहीं है। तो जिला कलेक्टर की स्वीकृति लेकर साक्षर महिला की भी नियुक्ति की जा सकती है। शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण के लिए अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा।

चयन प्रक्रिया क्या है

  • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नातकोत्तर जो भी अनिवार्य हो उसके सभी वर्षों के कुल प्राप्तांकों के आधार पर) की गणना अनिवार्य  शिक्षा की पूर्ण अवधि में अर्जित कुल प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर पदनाम वार दिए गए सारिणी अनुसार किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें?

  • सभी दस्तावेज अभ्यर्थी द्वारा स्व प्रमाणित कर लगाये जायेगे। उपरोक्त आर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि 02/09/2024 से 16/09/2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बगीचा में कार्यालयीन समय सीमा प्रातः 10.00 से सायं 5.00 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
विभागीय वेबसाइटhttps://jashpur.nic.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
Jashpur Anganwadi Sahayika Bharti 2024

नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए ज्वाइन करे हमारा टेलीग्राम ग्रुप

Leave a Comment