CG Jashpur Job 2024: CG District Sessions Court, Jashpur Recruitment 2024 Apply : Check important dates, salary, age limit, last date to apply
न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- जशपुर (छ.ग.) में रिक्त पदों पर भर्ती 2024
Jashpur District Court Bharti 2024 अधिसूचना : छत्तीसगढ़ कार्यालय कुटुम्ब न्यायालय जशपुर द्वारा 03 पदों पर सरकारी नौकरी निकली है पदों का नाम सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (टापिस्ट), चौकीदार, वाटरमेन है यदि आप 5वी और स्नातक, कंप्यूटर पास है तो आपके लिए सुनहर अवसर है
छ०ग०, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर स्थापना के रिक्त निम्नांकित पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से कुल 03 पदों हेतु कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, छ०ग०, जिला- जशपुर द्वारा सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये गए हैं। रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।
Jashpur District Court Bharti 2024 Notification IN Hindi
Jashpur District Court Vacancy 2024 Notification Details
संस्था का नाम | न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर, जिला- जशपुर (छ.ग.) |
पद का नाम | सहायक ग्रेड-3, चौकीदार, वाटरमेन |
पदों की संख्या | 03 पद |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | जशपुर (छ.ग.) |
इन्टरव्यू तिथि | 18 अक्टूबर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://jashpur.dcourts.gov.in |
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष टायपिस्ट | 01 |
चौकीदार, वाटरमेन | 02 |
कुल पद | 03 पद |
Jashpur District Court Bharti 2024
शैक्षणिक योग्यता क्या है
1) सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष टायपिस्ट-
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
- (ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
- (iii) कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।
- (iv) यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।
2) आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर)- (चौकीदार, वाटरमेन)
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला (कक्षा पाँचवी) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।
सैलरी कितना है
1) सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष टायपिस्ट-
- वेतनमान– (छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-4) (19500-62000)
2) आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर)- (चौकीदार, वाटरमेन)
- वेतनमान :- कलेक्टर जशपुर, द्वारा निर्धारित दर पर।
आयु सीमा
- दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो परन्तु 35 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो । (छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जारी किये गये परिपत्रो के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी)
चयन प्रक्रिया क्या है
कुटुम्ब न्यायालय जशपुर भर्ती नियुक्ति हेतु निम्न चयन विधि से गुजरना होगा-
- सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष टायपिस्ट पद के लिये-
- प्रथम चरण-लिखित परीक्षा-50 अंक
- द्वितीय चरण-कौशल परीक्षा-100 अंक
- साक्षात्कार-10 अंक
2. आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर) (चौकीदार, वाटरमेन) पद के लिये-
- प्रायोगिक (दक्षता / कौशल) परीक्षा हेतु 60 अंक
- साक्षात्कार-05 अंक
महत्वपूर्ण कार्यवाही विवरण
आवेदन की तिथि | 19 सितम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18 अक्टूबर 2024 |
आवेदन कैसे करें?
- इच्छुक उम्मीदवारो से विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र ए4 साईज पेपर में पूर्णतः साफ-सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम उल्लेखित हो, को कार्यालय-न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496331 में दिनांक 18.10.2024 संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जावेगा। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। (व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे) दिनांक 18. 10.2024 की संध्या 05:00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित (Self attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट https://jashpur.dcourts.gov.in को जरुर चेक करें। आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
आवेदन फॉर्म | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://jashpur.dcourts.gov.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |
नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेन्ट करे।