छ.ग. जशपुर सन्ना आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

jashpur sanna anganwadi vacancy 2024 बाल विकास परियोजना सन्ना जिला जशपुर (छ0ग0) अंतर्गत संचालित निम्नानुसार ऑगनबाड़ी केंद्रों में पदोन्नति हेतु काई पात्र मिनी कार्यकर्ता / सहायिका नही पाये जाने के फलस्वरूप कार्यकर्ता पद की पूति सीधी भर्ती से किया जाना है। अतः कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता/सहायिका का पद रिक्त होने की तथा नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की सूचना दी जाती है। नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यार्थी अपना आवेदन दिनाँक 10.07.2024 से दिनांक 24.07.2024 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय सन्ना जिला जशपुर (छ0ग0) को भेज सकते है। सीधे और विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Jashpur sanna Anganwadi Bharti 2024

आवेदन का प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है ।

केंद्र का नाम ग्राम पंचायतपद का नाम
कामारिया कामारिया कार्यकर्ता
मुढ़ीमुढ़ीकार्यकर्ता
गम्हरकोनागम्हरकोनाकार्यकर्ता
श्क्तितोलीमहुआमिनी कार्यकर्ता
दतुनपानीकामारिया कार्यकर्ता

आवेदन की तिथि

  • 10.07.2024 से दिनांक 24.07.2024

आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए :

  1. ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु – 12 वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण
  2. आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु – 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण

( जिन अभ्यार्थियों का अंकसूची ग्रेडिंग पद्वति द्वारा तैयार की गई है उन आवेदिकाओं की स्वयं की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित स्कूल जहाँ वह अध्ययनरत रहे वहां से हस्ताक्षरित अंक तालिका प्राप्त कर आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करेंगे यह अंक तालिका स्कुल के रिकार्ड में उपलब्ध होती है। अंक तालिका उपलब्ध न कराने पर ग्रेडिंग वाले अंकसूची पर अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे, जिसके लिए अभ्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे ।)

टीप :- उपरोक्तानुसार ग्रामीण / आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं / पाँचवीं रखी जावेगी ।

6. यदि चयन प्रक्रिया से जुड़े जनप्रतिनिधि के सगे संबंधियों (छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में परिभाषित अनुसार) एवं शासकीय सेवक के सगे संबंधियों द्वारा आवेदन किया गया हो तो वह चयन हेतु अर्ह होंगे तथा संबंधित जन प्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवक की जिम्मेदारी होगी कि वे स्वयं को चयन प्रक्रिया से पृथक रखें एवं उन्हें पृथक रखा जावेगा ।

7. अनुसूचित जाति / जनजाति के आवेदिकाओं हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

8. पदों के चयन में विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाओं को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक निर्धारित किए गए है। इस हेतु परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर संबंधित आवेदिका को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । स्पष्टीकरण :- (क) परित्यक्ता के संबंध में निम्न में से कोई एक प्रमाण पत्र मान्य होगा:- 1. संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया गया हो तो प्रस्तुत किया जावे ।

आवश्यक आर्हताएँ एवं शर्ते :-

5. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता / सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हे शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा ।

6. ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता / सहायिका पद के लिये अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष की होगी। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जावेगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी।

7. 01 वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाली ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/मिन कार्यकर्ता / सहायिका / संगठिका / सह-सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तक की छूट दी जावेगी। 01 वर्ष से कम अनुभव के आवेदिका को आयु सीमा की छूट की पात्रता नहीं होगी । ऐसे सहायिका जिन्हें अनियमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है उन्हें सेवा में दुबारा नहीं लिया जावेगा। अनुभव हेतु संबंधित परियोजना के परियोजना अधिकारी / शहरी विशेष पोषण आहार कार्यक्रम के लिए जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा ।

8. जिस ग्राम में ऑगनबाड़ी केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है या जहाँ पद रिक्त है, आवेदिका उसी ग्राम की स्थानीय निवासी होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ निवास के संबंध में निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज संलग्न किया जावेगा। (क) उस ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमॉक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जावे ।

अथवा

संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें ग्राम में निवासरत रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो ।

विभागीय विज्ञापन देखें

Titlefile
सन्ना जिला जशपुर कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता/सहायिका का पद रिक्तclick here

अपना सवाल निचे पूछसकते है

Leave a Comment