कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव उत्कृष्ट विधालय प्रबंधन एवं संचालन समिति, जिला बस्तर कांकेर छ.ग. का विज्ञापन क्रमांक / 1882 / सेजेस / अंग्रेजी माध्यम / संविदा भर्ती / 2024-25 कांकेर, f 28/06/2024 के तहत जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विधालय चारामा, दुर्गूकोंदल, नर कांकेर, नरहरपुर में मॉनटेसरी शिक्षिका (केवल महिला अभ्यार्थी हेतु) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु दिनांक 10.07.2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू (चल साक्षात्कार) स्थान शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध् विधालय कांकेर नया बस स्टैण्ड के सामने कांकेर में प्रातः 08:00 बजे से आयोजित की गई है।
पात्र अभ्यार्थी उक्त तिथि व समयानुसार वांछित आवेदन फार्म, सभी दस्तावेज की मूलप्रति पासपोर्ट फोटो एवं समस्त मूल दस्तावेज की दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो सक अधिक जानकारी के लिए जिला के वेबसाईट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-
छ.ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 13-08/2021/20-तीन दिनांक 01.04.2022 के द्वारा वर्ष 2022-23 में कांकेर जिले अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षायें प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, तदानुक्रम में स्वामी आत्मानं उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम अंतागढ़, चारामा, दुर्गूकोंदल, नरहरपुर, नरहरदेव कांकेर में नर्सरी कक्षाओं हेतु मॉनटेस () शिक्षिका (केवल महिला अभ्यर्थी ) के रिक्त पदों पर इच्छुक आवेदकों से चल – साक्षाकार हेतु का आयोजन दिनांक 10.07.2024 दिन – बुधवार को शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित किया जाना है। रिक्त पदों का विवरण निर्धारित अर्हताएँ, नियम व शर्ते, पंजीयन हेतु समय सारणी निम्नानुसार है:-
पद का नाम | सैलरी | पद की संख्या |
मॉनटेसरी शिक्षिका | 20000 | 10 |
कु पद | 10 |
आवेदन की तिथि
- 01.07.2024 से दिनांक 10.07.2024 तक
आवेदन फ़ीस
- नि:शुल्क है
आयु सीमा
- 21 से 35 वर्ष तक
सैलरी
- 20,000
योग्यता
- सम्पूर्ण शिक्षा अग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य होगा।
- D.Ed / D. DL.Ed अथवा समकक्ष योग्यता
- Diploma in NTT (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) या मॉनटेसरी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
चल-साधात्कार में सत्यापन हेतु प्रस्तावित आवश्यक दस्तावेज :-
सत्यापन यो समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति 01 सेट प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-
1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र
2. निवास/ जाति प्रमाण पत्र ।
3. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)
4. पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्राईविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज )
5. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो ।
भर्ती हेतु प्रस्तावित चयन प्रक्रिया :-
1. आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदों के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला कांकेर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये है, जिनके लिये पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है। जिस पर नियुक्ति का अधिकार जिला प्रबंधन एवं संचालन समिति की है।
आवेदन करने की प्रक्रिया देखने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे lick निचे दिया गया है
अधिक जानकारी के लिए कांकेर जिला के एनआईसी पोर्टल rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
Title | file |
recruitment | click here |
…
My mA aur bed ke hu ho skta h ky
अग्रेजी माध्यम ME HAI TO HO JAYGA
Meri study hindi medium me hui hai pg hindi me and Bed. Completed and 4 years experience hai school me pdhane ka Kanker me hi…kya Mera ho skta hai
HO JAYGA APPLY KAR DE