Korba Atmanand School Teacher Vacancy 2024: स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा में 120 पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Korba Atmanand School Teacher bharti 2024 Apply Online for 5647 Post: Check important dates, salary, age limit, last date to apply आत्मानंद स्कूल कोरबा में विभिन्न पदों पर भर्ती | Korba atmanand school Teacher recruitment 2024

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का संचालन हेतु प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक-पृथक गठित समिति को सौपा गया है । इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति किया जाना है।

विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित अर्हता (योग्यता) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 12.11.2024 से 26.11.2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in में दर्शित Google Form के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है । निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा । आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।

CG Korba atmanand school bharti 2024 रिक्त पदों का विवरण :-संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामस्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय कोरबा (छ.ग.)
पद का नामव्याख्याता, प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक (प्राथमिक), प्रधानपाठक एवं शिक्षक (पूर्व माध्यमिक) अन्य पद
पदों की संख्या 120
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडकोरबा ऑफलाइन
नौकरी स्थानकोरबा (छ.ग.)
अंतिम तिथि26 नवम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://Korba.gov.in/
Korba atmanand school vacancy 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
शिक्षक
व्याख्याता
कुल 120 पद
Korba atmanand school vacancy 2024

आवेदन की अंतिम  तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 12 नवम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवम्बर 2024
CG Korba atmanand school bharti 2024

शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्ता ।

  • 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य ।
  • 2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • 3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

व्याख्याता

  • किसी भी विषय में स्नातकोतर एवं बी.एड उत्तीर्ण

प्रधान अध्यापक मा. शाला

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और बी.एड उत्तीर्ण
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
  • शैक्षणिक अध्यापन अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष का

प्रधान अध्यापक प्र . शाला

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी पास साथ में बी.एड./डी.एल.एड
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
  • शैक्षणिक अध्यापन अनुभव न्यूनतम 5 वर्ष का

शिक्षक

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि तथा बी.एड अनिवार्य
  • 10 वी , 12 वी इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए
  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

व्यायाम शिक्षक

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि
  • 10 वी , 12 वी इंग्लिश माध्यम में उत्तीर्ण हो सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रजी माध्यम में होना चाहिए

सहायक शिक्षक

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड /मण्डल से 12 वी उत्तीर्णडी.एड. / बी. एड
  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

सहायक शिक्षक विज्ञान

  • विज्ञान / गणित विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण
  • बी.एड. डी एड उत्तीर्ण

प्रयोगशाल सहायक

  • जीवविज्ञान विषय के साथ 12 वी उत्तीर्ण
  • बी.एड. डी एड उत्तीर्ण

ग्रंथपाल

  • किसी भी विषय में स्नातक उपाधि
  • बी.लिब उपाधि

सहायक ग्रेड 3

  • 12 वी उत्तीर्ण
  • एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा
  • टाइपिंग 8000प्रति घंटा
  • सम्पूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होनी चाहिए

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

  • 1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र ।
  • 2. निवास प्रमाण पत्र ।
  • 3. आधार कार्ड
  • 4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची) ।
  • 5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
  • 6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार)
  • 7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो |

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना है

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश :-

  1. आवेदन फॉर्म भरने की   अंतिम तिथि 26/11/2024 समय सायं 05:00 PM तक निर्धारित है | अंतिम तिथि उपरांत लिंक डाउन कर दिया जावेगा |
  2. सभी जानकारी अंग्रेजी वर्णमाला में भरे, हिंदी में फॉर्म भरने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा |
  3. पात्र-आपात्र सूची एवं दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट में किया जावेगा पृथक से सूचना नही दी जावेगी |
  4. भर्ती से सम्बंधित कोई भी आगामी जानकारी के लिए जिले की अधिकृत वेबसाइट www.Korba .gov.in का अवलोकन करते रहे |
ऑनलाइन आवेदन
व्याख्याता – apply now
प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक (प्राथमिक) apply now
प्रधानपाठक एवं शिक्षक (पूर्व माध्यमिक) apply now
अन्य पद apply now
CG Korba atmanand school bharti 2024

8. अभ्यर्थी वेबसाईट में दिये गये Google Form लिंक पर क्लिक कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाईन भर सकते है ।

9. अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदनों का प्रकाशन कर दावा आपत्तियाँ आमंत्रित की जायेगी, जिसमे त्रुटियाँ यदि कोई हो तो संशोधन किया जायेगा ।.

10. चयन प्रक्रिया संबंधित समस्त निर्देश एवं कार्यवाहियों की सूचना जिला कोरबा के वेबसाईट https://Korba.gov.in पर अद्यतन की जावेगी । अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पश्चात् नियमित रुप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
CG Korba atmanand school bharti 2024

Leave a Comment