Korba Awas Mitra Bharti 2024: छ.ग. जिला पंचायत कोरबा में आवास मित्र के 300 पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Korba Awas Mitra Vacancy 2024: Check important dates, salary, age limit, last date to apply

Korba Awas Mitra Recruitment 2024: छ.ग. जिला पंचायत कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत आवास मित्र” के पद पर भर्ती निकली है छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 300 पदों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “आवास मित्र” के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती प्रत्येक कलस्टर में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन और सामग्री की उपलब्धता में सहायता के लिए की जा रही है।

Korba Awas Mitra Bharti 2024

Korba Bharti 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन कोरबा आवास मित्र भर्ती से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | और आवेदन पत्र प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है।

Korba Awas Mitra Vacancy 2024 notifications

संस्था का नामजिला पंचायत कोरबा
पद का नामआवास मित्र
कैटेगरीआवास मित्र भर्ती
नौकरी का स्थानकोरबा (छ.ग.)
आवेदन मोडडाक के माध्यम से
संख्या 300 पद
वेबसाइटhttps://Korba.gov.in/
Korba Awas Mitra Bharti 2024

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

जनपद पंचायत का नाम संख्या
विभिन्न300
कुल 300
कोरबा आवास मित्र भर्ती 2024

Korba Awas Mitra Bharti 2024

सैलरी कितना है

  • 1000 रु. प्रति आवास; प्रोत्साहन राशि :- आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 (एक हजार) रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी। 12 माह पश्चात् भी आवास पूर्ण नही होने पर प्रत्येक तिमाही में प्रति आवास 100 रूपये में मान से कटौती की जावेगी ।

शैक्षणिक योग्यता :-

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती के आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।

  • बी.ई./ डिप्लोमा/ 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए योग्य होगें। बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जायेगा।
  • “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक क्वालिफिकेशन 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • चयन किए गए अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थी ना मिलने पर पास के कलस्टर में सेवा ली जाएगी।
  • “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास मित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ कर्मचारी  का भी नियम अनुसार चयन कर सकते है।

चयन प्रक्रिया :-

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र के पद पर निकली भर्ती हेतु अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। एवं अंकों की गणना के आधार पर निम्नानुसार महत्व दिया जाएगा।

1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम – 65 अंक
2.बी.ई./डिप्लोमा/एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण – 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
4. बेयर फुट टेक्निशियन (BFT) – 10 अंक
5. महिला स्वसहायता समूह (SHO) के सदस्य तथा बैंक सखी- 10 अंक

आवेदन कैसे करे

इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 20 सितम्बर 2024 अपरान्ह 5:30 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिये ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के नाम से पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा । निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात् व अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।

आयु सीमा

18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह वाले अभ्यर्थी “आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन” के पद पर निकली भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।

Korba Awas Mitra Bharti 2024

भर्ती के लिए विशेष दिशा निर्देश :- 

चयनित आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में शासन द्वारा जारी किये गए आदेश का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे । 

चयनित होने पर वेरिफिकेशन के समय निम्न अभिलेख की मूल प्रति एवं एक सेट छायाप्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वतः रद्द हो जाएगा ।

  • 1. आठवीं, 10वीं एवं 12वीं के अंक सूची। 
  • 2. शैक्षणिक योग्यता की अनुसूची (सभी वर्गों का) 
  • 3. तकनीकी योग्यता से संबंधीत प्रमाण पत्र 
  • 4. वर्तमान में कार्यरत हो तो अनुभव का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश ।
  • 5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • 6. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
  • 7.सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • 8. मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस या वोटर आईडी) तथा अन्य संबंधित दस्तावेज। 

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि27 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 सितम्बर 2024
Korba Awas Mitra Vacancy 2024

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन Download
विभागीय वेबसाइट Korba.gov.in
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन
टेलीग्रामज्वाइन
कोरबा आवास मित्र भर्ती 2024 | Korba Awas Mitra Bharti 2024

job न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

3 thoughts on “Korba Awas Mitra Bharti 2024: छ.ग. जिला पंचायत कोरबा में आवास मित्र के 300 पदों पर भर्ती”

  1. आवास योजना आवास मित्रा garm mukuwa Panchayat merai post jatga vikaskhand podiuaparoda jila korba Chhattisgarh

    Reply

Leave a Comment