Korba Health Department Recruitment 2024 : Check important dates, salary, age limit, last date to apply
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. रायपुर के पत्र क्रमांक / एनएचएम / एच.आर. /2024 /1065/2048 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 04.11.2024 के परिपालन में आर. ओ. पी. 2024-25 में स्वीकृत रिक्त संविदा पदो की भर्ती हेतु पद क्रमांक 01 से 23 तक के लिये इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 23/12/2024 की संध्या 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में आंमत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
CMHO Korba Vacancy 2024
संस्था का नाम | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा |
पद का नाम | नर्सिंग अधिकारी, स्टाफ नर्स, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य पद |
पदों की संख्या | 69 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ में |
अंतिम तिथि | 23 दिसम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | korba.gov.in |
Korba Health Department bharti 2024
आयु सीमा
आयु सीमा | 21 – 40 वर्ष |
आवेदन की तिथि / Important date
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 06 दिसम्बर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 दिसम्बर 2024 |
आवेदन संबंधी दिशा निर्देश:-
1. आवेदन निर्धारित प्रारुप में पूर्णतः भरकर बंद लिफाफे में दिनांक 23/12/2024 तक पंजीकृत डाक (स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्री) के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेगे । प्रस्तुत करें,
2. आवेदक द्वारा विज्ञापित पदों में से एक से अधिक पद हेतु पृथक पृथक आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) एवं कार्यक्रम का नाम (Name of Programme) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category ) स्पष्ट रुप से उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा।
3. आवेदक आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाखा – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रजगामार रोड कोसाबाड़ी चौक, जिला कोरबा छ.ग. पिनकोड – 495677 छ.ग. के नामें प्रेषित करें। 4. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जावेगा। 5. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपने स्वयं का वैध मोबाईल नंबर एवं ई-मेल व स्थानीय / वर्तमान पता भरें। जिससे उक्त भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु संपर्क / पत्राचार किया जा सके।
6. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
7. 01 जनवरी 2024 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु तथा 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु होना चाहिए, आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी ।
8. Security Personnel पद हेतु आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ. जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी I
9. Community Health Officer पद हेतु आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
10. छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ / 20-4/2014/आ. प्र. / 1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 के अनुसार संगत दिव्यांगता / निःशक्तता के कम से कम 40 प्रतिशत रूप से ग्रस्त व्यक्ति ही आरक्षण के लाभ हेतु पात्र होंगे। OL (एक पैर ), OA ( एक हाथ ) दिव्यांग / निःशक्तजन ही पात्र होंगे। जो व्यक्ति आरक्षण लाभ उठाना चाहतें हैं उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता / निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
Official Pdf | Download |