Korba Jila Panchayat Vacancy 2025: जिला पंचायत कोरबा में समन्वयक और लेखापाल भृत्य के पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Korba Jila Panchayat Recruitment 2025राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला/विकासखण्ड स्तर के कुल 13 रिक्त (संविदा) पदों पर भर्ती हेतु वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 28.02.2025 से 20.03.2025 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा, जिला कोरबा (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

Chhattisgarh Korba Jila Recruitment 2025

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष

Korba Jila Panchayat Bharti 2025

चयन की प्रक्रिया:-

1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.Korba.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

Korba Panchayat Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामकोरबा
पद का नामसमन्वयक और लेखापाल भृत्य
पदों की संख्या04
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडofline
नौकरी स्थानकोरबा (छ.ग.)
अंतिम तिथि20.03.2025
ऑफिशियल वेबसाइटwww.Korba.gov.in

Korba Vacancy 2025

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
क्षेत्रीय समन्वयक (विकासखण्ड स्तर)07
लेखापाल01
सहायक04
भृत्य01
कुल13

आवेदन की अंतिम तिथि

प्रारंभिक तिथि 28.02.2025
आवेदन की अंतिम तिथि20.03.2025

Korba Jila Panchayat Bharti 2025

योग्यता

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण ।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन कैसे करे 

  • पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नही किये जावेगें एवं अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वमेव निरस्त माना जावेगा।
  • अभ्यर्थी निरंतर जिले की वेबसाईट www.Korba.gov.in, का अवलोकन करते रहें। अन्य किसी माध्यम से कोई जानकारी आवेदक को व्यक्तिगत प्रेषित नहीं की जावेगी। समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।

Korba Jila Panchayat Vacancy 2025

सैलरी कितना है

सैलरी23,000/- रु. तक

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

3 thoughts on “Korba Jila Panchayat Vacancy 2025: जिला पंचायत कोरबा में समन्वयक और लेखापाल भृत्य के पदों पर भर्ती 2025”

  1. Mai lucky dewangan hu mai balco nagar me rheti hu mere ko Computer ka nolej hai mai b.com second year complete karne wali hu

    Reply

Leave a Comment