Krishi Vigyan Kendra Bemetara sahayak grade 3 and driver vacancy bharti 2024
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा, ग्राम — झाल, पो०- झाल, जिला- बेमेतरा (छ.ग.) 491335 को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक- 18/07/2024 सांयकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेगें ।
पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
पद का नाम | पद की संख्या |
01. प्रक्षेत्र प्रबंधक | 01 |
02. सहायक ग्रेड-I | 01 |
03. सहायक ग्रेड-II | 01 |
04. वाहन चालक | 02 |
05. भृत्य एवं समकक्ष | 02 |
कुल पद | 07 |
आवेदन फ़ीस
GEN / OBC Category | 300 रूपये |
SC / ST Category | 200 रूपये |
आयु सीमा
- 21 से 35 वर्ष तक
सैलरी
- 14,000-32 हजार महिना
आवेदन की तिथि
- प्रारंभिक तिथि 28.06.2024
- अंतिम तिथि 15.07.2024
आवेदन का पत्र निर्धारित प्रारूप एवं विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिसमें पदो के लिए आवश्यक शैक्षणिक व अन्य अर्हताएं आयु चयन की प्रक्रिया इत्यादि कार्यालय के सूचना पटल व विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in पर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा की वेबसाइट www.kvkbemetaraigkv.org पर देखी जा सकती है।
आवेदन कैसे करे
आवेदन करने की प्रक्रिया देखने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करे lick निचे दिया गया है
शैक्षणिक अर्हता
01. प्रक्षेत्र प्रबंधक – किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से 2.75 / 4.00 OPGA अथवा 6.50/10.00 OPGA के साथ शस्य विज्ञान / मृदा विज्ञान / अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषय से कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि
02. सहायक ग्रेड-I -केन्द्र शासन / राज्य शासन / विश्वविद्यालय / राज्य शासन के मण्डल / निगम / आयोग / प्राधिकरण या अन्य किसी शासकीय संस्थान से उच्च/समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होने 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, को प्राथमिकता आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी के न मिलने की स्थिति में)-
- 1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
- 2. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र ।
- 3. कम्प्यूटर के सम्बंध मे कौशल परीक्षा ली जाएगी।
03. सहायक ग्रेड-II – केन्द्र शासन / राज्य शासन / विश्वविद्यालय / राज्य शासन के मण्डल / निगम / आयोग / प्राधिकरण या अन्य किसी शासकीय संस्थान से उच्च / समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होने 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, को प्राथमिकता आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी के न मिलने की स्थिति में)-
- 1. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
- 2. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र ।
- 3. कम्प्यूटर के सम्बंध मे कौशल परीक्षा ली जाएगी।
04. वाहन चालक – आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हल्के वाहन परिचालक का जीवित लाइसेंस । (वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जाएगी)
05. भृत्य एवं समकक्ष – मान्यता प्राप्त मण्डल से कम से कम पांचवी कक्षा उत्तीर्ण
नोटः-सहायक ग्रेड-II के पदों पर सुगमता हेतु केन्द्र शासन / राज्य शासन / विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मण्डल / निगम / आयोग / प्राधिकरण से सेवानिवृत कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर संविदा नियुक्ति की जा सकेगी। इस हेतु उच्च / समकक्ष पद से सेवानिवृत कर्मचारी पात्र होंगे। अन्य पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु सेवानिवृत कर्मचारी पात्र नहीं होंगे।
नियम एवं शर्ते :-
1. आवेदन पत्र के साथ स्व सत्यापित सभी प्रमाण पत्र एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो संलग्न करें ।
2. उपरोक्त सभी पदों को भरने / न भरने का तथा रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाने / घटाने का पूर्ण अधिकार विश्वविद्यालय को होगा तथा किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा ।
3. भर्ती की प्रकिया इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय संविदा भर्ती दिशानिर्देश क्र. / स्था. – 04/ नस्ती क्रं. -114 / 2020 / 6414 रायपुर दिनांक 20/01/2020 में विहित प्रावधान अनुसार की जावेगी ।
4. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अ.ज.जा./अ.जा. एवं अ.पि.वर्ग हेतु आरक्षण) नियम 2012 के अनुसार होगा ।
5. छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिला उम्मीदवार हेतु प्रत्येक संवर्ग में 30 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार उपलब्ध होगा ।
6. निःशक्तजनों हेतु 06 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार उपलब्ध रहेगा ।
7. अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है । ( प्रमाण पत्र संलग्न करें)
8. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है । प्रमाण पत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ दिया जाना संभव नही होगा । आवश्यक होने पर विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र की वैधता की जाँच करा सकता है ।
9. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 18/07/2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें ।
10. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में शिथिलता हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नियमों व भार्तो के अनुसार रहेगी ।
11. इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सीमा में 05 (पांच) वर्ष की छूट प्राप्त होगी ।
12. सहायक ग्रेड—I एवं सहायक ग्रेड-II के पदों पर सेवानिवृत कर्मचारियों को नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक दी जा सकेगी।
21.अभ्यर्थी का कार्य संतोषप्रद न होने पर एक महीना का नोटिस देकर उनकी सेवायें समाप्त की जा सकेंगी।
22. चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा, भर्ती पूर्णतः मेरिट के आधार पर की जावेगी ।
23. चयनित उम्मीदवारों को कार्य पर उपस्थिति के पूर्व 50 /- रू. के स्टाम्प पेपर पर वचन पत्र देना होगा । वचन पत्र पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर होंगें एवं यह नियंत्रणकर्ता अधिकारी के कार्यालय में सुरक्षित रखा जावेगा । वचन पत्र तैयार कर उसे जमा करने की जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी। वचन पत्र का प्रारूप संलग्न हैं।
24. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिये नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिये पात्र नही होगा ।
25. कोई भी पुरूष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित हो या ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरूष के साथ विवाह किया हो जो पूर्व से विवाहित हो और उसकी पत्नी जीवित हो, विश्वविद्यालय की सेवा के लिये अर्ह नहीं माने जावेंगे । 26. ऐसे अभ्यर्थी जिसकी दो से अधिक संतान हैं जिनमें से एक का जन्म 26.01.2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा ।
27. चयन उपरांत यदि कोई जानकारी असत्य पाई जाती है तो की गई नियुक्ति समाप्त कर दी जावेगी, साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
28. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वेतनमान स्पष्ट रूप से लिखें ।
29. आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा जिस पर 5 रू. का डाक टिकट लगा हो, आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
00. पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची विष्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा की वेबसाइट www.kvkbemetaraigkv.org पर अपलोड की जावेगी । जिन अभ्यर्थियों को अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा, वे सूची प्रसारित होने के 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत करेंगे । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा ।
31. विज्ञापन, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य समस्त संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा की वेबसाइट www.kvkbemetaraigkv.org पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र विष्वविद्यालय के वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।
अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल www.kvkbemetaraigkv.org या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।
Title | file |
recruitment | click here |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन here |
आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे