छत्तीसगढ़ अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारीमेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लभराखुर्द महासमुंद, जिला-महासमुंद (छ.ग.), पिन 493445 के पते पर केवल पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से 27.12.2024, दिन-शुक्रवार अपरान्ह 05.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त/जमा आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। संस्थावार, व्यवसायवार/विषयवार रिक्त पदों की जानकारी, शैक्षणिक तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड, नियम एवं शर्ते की जानकारी एवं आवेदन पत्र की प्रारूप महासमुंद जिले के वेबसाईट https://mahasamund.nic.in/ या https://mahasamund.gov.in/ पर एवं जिले में संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के सूचना पटल पर देख सकते है।
Mahasamund ITI Guest Lecturer Vacancy 2024 Notification
संस्था का नाम | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महासमुंद |
पद का नाम | गेस्ट लेक्चरर |
पदों की संख्या | 15 |
नौकरी स्थान | महासमुन्द |
आवेदन की अंतिम तिथि | 27 दिसम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | mahasamund.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता – अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे
आवेदन की प्रक्रिया – आवेदन पत्र भर कर उसमे शैक्षणिक दस्तावेज को संलग्न कर दिनांक 27/12/2024 शाम 5:00 बजे तक पंजकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लाभराखुर्द महासमुंद जिला महासमुंद पिन 493445 के पते पर भेजना है |
आयु सीमा कितना है
- आयु सीमा 18-40 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारम्भिक तिथि | 16 दिसम्बर 2024 |
अंतिम तिथि | 27 दिसम्बर 2025 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | mahasamund.gov.in |