राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० का क्रांक/2253/समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2024-25 रायपुर दिनांक 27.08.2024 के द्वारा पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग/ खेल/शिक्षक/प्रशिक्षक के लिए निश्चित एवं एकमुश्त मानेदय 10000.00 (दस हजार रूपये मात्र) प्रति माह की दर पर मार्च 2025 तक के लिये सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मानेदय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी। विद्यालयवार पदों की स्वीकृती निम्नानुसार है:-
Manendragarh PM Shri School Bharti 2024 Notification
संस्था का नाम | पीएम श्री स्कूल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर |
पद का नाम | योग/खेल/शिक्षक/प्रशिक्षक |
पदों की संख्या | 04 |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 दिसम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता – (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.पी.एड/अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व-प्रमाणित कर संलग्न करेंगे।
आवेदन की प्रक्रिया – 01 मर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC एमसीबी की वेबसाईट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।
02 आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला एमसीबी (छ०ग०) पिन कोड 497442 में तथा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किये जा सकते हैं। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 19.12.2024 को सायं 5.00 के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
03 पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें। शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.पी.एड/अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व-प्रमाणित कर संलग्न करेंगे।
04 छ०ग० का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व- प्रमाणित प्रति संलग्न करें।
05 संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है। 06 अपूर्ण आवेदन/निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा।
आयु सीमा कितना है
- आयु सीमा 18-40 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारम्भिक तिथि | 11 दिसम्बर 2024 |
अंतिम तिथि | 19 दिसम्बर 2025 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in |