नारायणपुर में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती 2024 | Narayanpur Special Educator Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छतीसगढ़ नारायणपुर स्पेशल एजुकेटर के पदों पर वैकेंसी Narayanpur Special Educator Vacancy 2024

प्रबंध राज्य परियोजना कार्यालय का पत्र क्र. 2862 / समग्र शिक्षा / प्रारं – माध्य. / 24 – 58 ( 58 ) / 2024-25 रायपुर दिनांक 20.09.2024 के अनुसार पीएम श्री योजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा 2024-25 पीएम श्री स्कूल पोर्टा केबिन ओरछा, जिला नारायणपुर हेतु विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु स्पेशल एजुकेटर के पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाना हैं।

पीएम श्री स्कूल पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय ओरछा, हेतु स्पेशल एजुकेटर भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :-

पदनाम – स्पेशल एजुकेटर

योग – 1 

:- शैक्षणिक/अन्य अर्हताएं :- Levels

Primary Stage (Class 1st to 5th)

Middle Stage (Class 6 to 8th) Secondary Stage Class 9th to 12th

  • 1/ D. Ed. in Special Education from a RCI Approved Institute and possessa a valid RCI CRR number

Or

  • D.El.Ed. with a recognized qualification (Certificate / Diploma *) from a RCI approved institution equivalent to D.Ed. in Special Education and possess a valid RCI CRR number.
  • 2/ Six-month training of teaching in cross disability area in inclusive education
  • 1/ B. Ed. in Special Education from a RCI Approved Institute and possessa valid RCI CRR number

Or

  • B.ED with a recognized qualification (Certificate/Diploma*) from a RCI approved institution equivalent to B.Ed. in Special Education and possess a valid RCI CRR number.
  • Six-month training of teaching in cross disability area in inclusive education

1. आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि 05.10.2024

2. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.10.2024

आवेदन की प्रक्रिया :-

  • भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र (NIC) नारायणपुर की वेबसाइट www.narayanpur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिन्ट प्राप्त करें।
  • • छ०ग० का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
  • आवेदन के सभी कॉलम को दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर भरें।
  • पासपोर्ट साइज की फोटो निर्धारित स्थान पर चस्पा स्वप्रमाणित करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता अन्य को स्वप्रमाणित कर संलग्न करें।
  • संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य हैं।
  • आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जिला नारायणपुर छ०ग० पिन कोड 494661 के नाम से स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही प्रेषित किया जावें। कार्यालय में सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
  • आवेदक को लिफाफे के उपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद एवं शाला का स्तर ( प्रारंभिक / माध्यमिक) का नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
  • अपूर्ण आवेदन निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा ।

चयन प्रक्रिया:-

  • 1. प्राथमिक स्तर / माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्तर के स्पेशल एजुकेटर भर्ती हेतु विज्ञापन में दिये गये शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं अनुसार उक्त पदो के निर्धारित योग्यता में प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जावेगा।
  • 2. अंतिम चयन सूची मेरिट के आधार पर जारी किया जावेगा। चयनित अभ्यार्थी का मूल प्रमाण पत्र जांच उपरांत अस्थाई नियुक्ति आदेश जारी किया जावेंगा |
  • 3. चयनित अभ्यार्थी के साथ अभ्यर्थियों की प्रतिक्षा सूची स्पेशल एजुकेटर के पदों पर कार्यभार ग्रहण करने वालों की संख्या कम होने एवं कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् पद त्याग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रखा जावेंगा |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
सूचनाडाउनलोड
विभागीय वेबसाइटwww.narayanpur.gov.in

Leave a Comment