Government Polytechnic College,Kawardha : शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कबीरधाम में गणित व्याख्याता के पदों में भर्ती के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया गया है । जो आवेदक नौकरी की तलाश कर रहे वे Polytechnic College kabirdham Recruitment में आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए Chattisgarh के पात्र अभ्यार्थियों से Offline ( Walk in Interview ) आवेदन मंगाया गया है। इस संविदा नौकरी के संबंध में समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
Walk-in-Interview for Part Time Lecturers // शासकीय पॉलीटेक्निक, कबीरधाम में निम्न विषय में पूर्णतः अस्थाई रूप से अंशकालीन आधार पर व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा, मूल दस्तावेजों एवं 01 सेट छायाप्रतियों के साथ वाक्-इन-इन्टरव्यू के लिए संस्था में आमंत्रित किया जाता है।
पदों का नाम (Name of Posts)
- गणित व्याख्याता
पदों की संख्या (No. of Vacancy)
- गणित व्याख्याता के 1 पद है
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- 22-07-2024 को प्रातः 11 बजे साक्षात्कार की तिथि
आवेदन फीस (Application Fee)
- निशुल्क है
आयु सीमा ( Age Details )
- 18 से 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details )
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि होना चाह्हिये अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
चयन प्रक्रिया ( Selection Process )
- साक्षात्कार (Interview) के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा
अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को पढ़ सकते है
Notification | click here |
आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट करे