Raigarh WCD Vacancy 2025: सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु रिक्त सेवा प्रदाताओं के भर्ती हेतु विज्ञापन भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजनान्तर्गत दो उपयोजना संबल एवं समर्थ शामिल है।
संबल उपयोजना अंतर्गत जिला रायगढ (छ.ग.) में संचालित “सखी” वन स्टॉप सेंटर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए रिक्त निम्नानुसार 05 पदों (केवल महिलाओं के लिए) की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 11.04. 2025 से 13.05.2025 तक कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला रायगढ़ (छ.ग.) पिन 496001 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक/ स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदन को ही स्वीकार किया जावेगा।
Chhattisgarh Raigarh WCD Recruitment 2025
आयु सीमा :-
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष
Raigarh WCD Bharti 2025
चयन की प्रक्रिया:-
1. प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट https://raigarh.gov.in/ में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
2. प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।
Raigarh WCD Vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन
संस्था का नाम | कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला-रायगढ (छ.ग.) |
पद का नाम | पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरामेडिकल कार्मिक, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड |
पदों की संख्या | 05 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | ofline |
आवेदन कौन कर सकता है | केवल महिला उम्मीदवार |
नौकरी स्थान | रायगढ (छ.ग.) |
अंतिम तिथि | 13/05/2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://raigarh.gov.in/ |
Raigarh WCD Vacancy 2025
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
पैरा लीगल कार्मिक, , | 01 |
पैरा मेडिकल कार्मिक | 01 |
सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड | 03 |
कुल | 05 पद |
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारंभिक तिथि | 11-04-2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि |
बालोद सखी वन स्टॉप सेंटर भर्ती 2025
शैक्षणिक योग्यता
- पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
पद का नाम | आवश्यक योग्यता और अनुभव |
पैरा लीगल कार्मिक / वकील | योग्यता: कानून में डिग्री (Law Degree) या कानूनी प्रशिक्षण/कानून का ज्ञान। अनुभव: सरकारी या गैर-सरकारी संस्था में महिला संबंधी प्रोजेक्ट/कार्यक्रम में जिला स्तर पर कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव। या किसी भी न्यायालय में कम से कम 2 साल की मुकदमेबाजी (Litigation) का अनुभव रखने वाले प्रैक्टिसिंग वकील। |
पैरामेडिकल कार्मिक | योग्यता: पैरामेडिक्स में प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा। पृष्ठभूमि: स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) से संबंधित।अनुभव: सरकारी या गैर-सरकारी स्वास्थ्य परियोजना/कार्यक्रम में जिला स्तर पर कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव (इसे प्राथमिकता दी जाएगी)। |
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड | योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण। अनुभव: किसी सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में जिला/राज्य स्तर पर सुरक्षा कर्मी के रूप में कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव। प्राथमिकता: सेवानिवृत्त सैन्य / अर्ध-सैन्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। |
आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र दिनांक 11.04. 2025 से 13.05.2025 तक कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला रायगढ़ (छ.ग.) पिन 496001 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदन को ही स्वीकार किया जावेगा।
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
पैरा लीगल कार्मिक/वकील | ₹ 18,420/- |
पैरा मेडिकल कार्मिक | ₹ 18,420/- |
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड | ₹ 11,360/- |
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |