बिलासपुर में दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक पद पर भर्ती 2024-25

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – बिलासपुर (छ.ग.) “अस्थायी भर्ती विज्ञापन” जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय, जिला बिलासपुर छ.ग. हेतु दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक पदो हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम से दिनांक 03.12.2024 को आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा। “सभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्ययीन होगी” ।

वाक-इन-इंटरव्यू दिनांक 03.12.2024 पंजीकरण का समय 10:30 बजे से 11:30 बजे तक

स्थल सेन्ट्रल लायब्रेरी, नूतन चौक, सरकंडा, जिला बिलासपुर

Name Vacant Post Roster 1 DMF

Dentist – 1 Post

Demtal Assistant – Post

Qualification BDS with registration in CG Medical Council is compulsary. Experience- Minimum 7 Years 10 th from Recognised Board Desirable Exp- Two years experience in a Dental College Clinic. Only Govt. Health Facility Experience shold be considered Preferance can be given to candidate done 1 year course of Lab Technician (Dental Work Related). Hygenist or Dental Technician from Medical College.

अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
विभागीय वेबसाइट bilaspur.gov.in

चयन प्रक्रिया:- साक्षात्कार / मेरिट प्रक्रिया-

1. पात्र अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित वांक्षित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार द्वारा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जावेगा

2 शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 60 प्रतिशत योग लिया जायेगा। साक्षात्कार में 30 अंक / प्रतिशत तथा अनुभव हेतु 10 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये प्रति वर्ष हेतु 02 अंक) ।

3 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार में निर्धारित कुल अंको (30 अंक) का 30 प्रतिशत अंक (9 अंक) अर्जित करना अनिवार्य होगा । 30 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यार्थी को अपात्र माना जायेगा ।

4 ऐसे अभ्यार्थी जिनका अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति का है उनको ग्रेडिंग गणना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में संबंधित शैक्षणिक संस्था/विद्यालय से संस्था प्रमुख द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा ।

1.9 चयनित होने पर उपस्थिति के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति एवं 1 सेट छायाप्रति के साथ अभ्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है। मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होने पर चयन स्वमेव निरस्त हो जायेगा ।

  • 10 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची / जन्म प्रमाण पत्र ।
  • 12 वीं बोर्ड परीक्षा की अंक सूची ।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षो की अंकसूची ।
  • संबंधित डिग्री / डिप्लोमा |
  • संबधित काउसिंल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र (स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक पात्र होंगे)

Leave a Comment