कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला – दुर्ग, (छ.ग.) : जिला खनिज संस्थान न्यास मद से संविदा भर्ती हेतु Walk In Interview
Walk In Interview
कलेक्टर सह अध्यक्ष महोदया, प्रबंधकारिणी समिति, D. M.F. दुर्ग द्वारा प्रदाय प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति अनुमोदन के परिपालन में, D.M.F. मद से रिक्त मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक पद पर दिनांक 31-03-2025 तक की अवधि के लिये संविदा नियुक्ति किया जाना है। मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक पद हेतु इच्छुक आवेदक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन Walk in Interview हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दुर्ग में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है । अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। विवरण निम्नानुसार है:-
- पंजीयन हेतु निर्धारित तिथि एवं समय – 15/10/2024 सुबह 10.00 से 12.30 बजे तक दोपहर 02 बजे तक
- पात्र / अप्राप्त सूची का प्रकाशन – दोपहर 02.00 से
- दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समय – दोपहर 02.00 से 02.30 बजे तक
- दावा आपत्ति निराकरण – दोपहर 02.30 बजे
- Walk in Interview साक्षात्कार – शाम 04.00 बजे अथवा आवेदन संख्या अधिक होने पर आगामी तिथि में की जावेगी ।
नोट :-
(1) पात्र / अपात्र सूची को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जावेगा ।
(2) दावा आपत्ति आवेदन निराकरण उपरांत अंतिम पात्र सूची को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जावेगा।
(I) नियम एवं शर्ते
- आयु अभ्यर्थी की आयु आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 होना चाहिए । आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनांक 1 जनवरी 2024 अनुसार की जावेगी ।
- अंकित पद पूर्णतः संविदा पद है ।
- निर्धारित वेतन के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के भत्तों की पात्रता नही होगी।
- संविदा भर्ती के संबंध में आवेदन पत्र के साथ निम्न अभिलेख संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा:- 10 वीं अथवा 12 वीं की अंकसूची, जिसमें जन्मतिथि अंकित हो ।
- संबंधित कोर्स से उत्तीर्ण समस्त वर्षों की अंकसूची ।
- छत्तीसगढ मेडिकल कौंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ।
- प्राप्त आवेदनों की एवं वरीयता प्रतिक्षा सूची वैधता विज्ञापन जारी दिनांक से 01 वर्ष तक के लिए होगी ।
- चयनित उम्मीदवारों तथा प्रतिक्षा की सूची को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग के सूचना पटल एवं जिले के वेबवाइट durg.gov.in पर देखा जा सकेगा। किसी प्रकार का पत्राचार नही किया जावेगा ।
- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा ।
- संविदा सेवक के लिये यह अनिवार्य होगा कि अनुबंध आदेश जारी होने के 15 दिवस के अंदर पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें ।
- संविदा नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी का कार्य संतोषजनक न पाये जाने की दशा में नियोक्ता द्वारा समान सुनवाई का अवसर दिये जाने के पश्चात् सेवा समाप्ति का अधिकार नियुक्तकर्ता अधिकारी को होगा।
- सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा शासकीय सेवक के रूप में दी गई सेवा अवधि हेतु किसी भी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्यु – लाभ आदि की पात्रता नही होगी ।
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2024 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | durg.gov.in |