Dr Bhimrao Ambedkar PG College Rajnandgaon Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जनभागीदारी / स्व-वित्तीय व्यवस्था के तहत् शिक्षक हेतु आमंत्रण सूचना

शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्यापन व्यवस्था हेतु जनभागीदारी समिति एवं स्व-वित्तीय निधि से नियत मानदेय (10000/- प्रतिमाह) पर अध्यापन कार्य हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आज दिनांक से दिनांक 13/07/2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते हैं।

पदनाम एवं विषयसंख्या
जनभागीदारी शिक्षक राजनीति विज्ञान01

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:- 18 पद है

शैक्षणिक योग्यताएँ- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत / नेट/सेट/ पी.एच.डी.

चयन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर एवं उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप की जायेगी

नोट आवेदन पत्र के लिफाफे के उपरी भाग में जनभागीदारी / स्व-वित्तीय योजनांतर्गत विषय लिखना अनिवार्य है ।

  • 1. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपरी भाग में जनभागीदारी / स्ववित्तीय योजनांतर्गत विषय लिखना अनिवार्य है ।
  • 2. ई-मेल से भेजा गया आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
  • 3. रसायन शास्त्र के चयन हेतु गणित संकाय में स्नातक होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 09 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 13/07/2024 05:00 बजे तक 
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://bsbacollege.com/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
recruitment 2click here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

Leave a Comment