Dr Bhimrao Ambedkar PG College Rajnandgaon Vacancy 2024

जनभागीदारी / स्व-वित्तीय व्यवस्था के तहत् शिक्षक हेतु आमंत्रण सूचना

शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्यापन व्यवस्था हेतु जनभागीदारी समिति एवं स्व-वित्तीय निधि से नियत मानदेय (10000/- प्रतिमाह) पर अध्यापन कार्य हेतु इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आज दिनांक से दिनांक 13/07/2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते हैं।

पदनाम एवं विषयसंख्या
जनभागीदारी शिक्षक राजनीति विज्ञान01

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:- 18 पद है

शैक्षणिक योग्यताएँ- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत / नेट/सेट/ पी.एच.डी.

चयन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर एवं उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप की जायेगी

नोट आवेदन पत्र के लिफाफे के उपरी भाग में जनभागीदारी / स्व-वित्तीय योजनांतर्गत विषय लिखना अनिवार्य है ।

  • 1. आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपरी भाग में जनभागीदारी / स्ववित्तीय योजनांतर्गत विषय लिखना अनिवार्य है ।
  • 2. ई-मेल से भेजा गया आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
  • 3. रसायन शास्त्र के चयन हेतु गणित संकाय में स्नातक होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 09 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 13/07/2024 05:00 बजे तक 
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://bsbacollege.com/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
recruitment 2click here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment