इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि सेवा परियोजना विज्ञान केन्द्र, अंबिकापुर में रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हे राज मोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सुचना
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-
संस्था का नाम
राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर
किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि / उद्यानिकी / कृषि बायोटेकॉलोजी) अथवा बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. न्यूनतम 55% अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि तथा कंप्यूटर आपरेशन का बुनियादी ज्ञान।
आवेदन की अंतिम तिथि / Important date
कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 20 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | आवेदन की अंतिम तिथि…… है
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
27 जुलाई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि
20 अगस्त 2024
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग
000
आरक्षित वर्ग
000
ST/SC/PWD
000
चयन प्रक्रिया क्या है
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र अधिष्ठाता, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर छ.ग. को सम्बोधित स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / [email protected] में ईमेल के माध्यंम से दिनांक 20 / 08 / 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
Direct Links अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://igkv.ac.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।