इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित ग्रामीण कृषि सेवा परियोजना विज्ञान केन्द्र, अंबिकापुर में रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हे राज मोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सुचना
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-
राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर
पद का नाम
एग्रोमेट ऑब्जर्वर
पदों की संख्या
01
कैटेगरी
संविदा नौकरी
आवेदन मोड
ऑनलाइन
नौकरी स्थान
छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि
20/08/2024
ऑफिशियल वेबसाइट
deancars.ambikapur@igkv.ac.in
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
एग्रोमेट ऑब्जर्बर
01
कुल
पद
आयु सीमा
आयु सीमा
18 – 40 वर्ष
सैलरी कितना है
पद का नाम
सैलरी
एग्रोमेट ऑब्जर्बर
18,200
शैक्षणिक योग्यता क्या है
किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि / उद्यानिकी / कृषि बायोटेकॉलोजी) अथवा बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. न्यूनतम 55% अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि तथा कंप्यूटर आपरेशन का बुनियादी ज्ञान।
आवेदन की अंतिम तिथि / Important date
कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से दिनांक 20 अगस्त 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं | आवेदन की अंतिम तिथि…… है
आवेदन पत्र अधिष्ठाता, राज मोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, अजिरमा, अंबिकापुर छ.ग. को सम्बोधित स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / deancars.ambikapur@igkv.ac.in में ईमेल के माध्यंम से दिनांक 20 / 08 / 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।