Bilaspur District Court Vacancy 2025: जिला न्यायालय बिलासपुर में क्लर्क & भृत्य के पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा निर्देशों के परिपालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छ०ग०) में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-

Bilaspur District Court Bharti 2025स्वीपर के रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

Bilaspur Court Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामजिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर
पद का नामक्लर्क & भृत्य
पदों की संख्या05
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानबिलासपुर
अंतिम तिथि022-02-2025
ऑफिशियल वेबसाइटBilaspur.dcourts.gov.in

Bilaspur Court Bharti 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8 वी उत्तीर्ण हो।

Bilaspur Court Bharti 2025

क्लर्क & भृत्य02 पद
data entry operator02 पद
total04

शैक्षणिक योग्यता क्या है

क्लर्क – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।

भृत्य – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

आयु सीमा

आयु सीमा18 – 45 वर्ष

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग000
ST/SC/000
PWD000

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
क्लर्क एवं भृत्य20,000 तक

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि05 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि22 फरवरी 2025

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

  1. ) 4. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ०ग०), पिन 495001 में दिनांक 27/02/2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में जमा करना होगा। पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, ई-मेल, फैक्स एवं कोरियर एवं अन्य माध्यम से प्राप्त /प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  2. आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र (शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत् शासकीय सेवकों को छोड़कर), की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  3. विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय जिला बिलासपुर वेबसाईड https://districts.ecourts.gov.in/Bilaspur में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।

Bilaspur Court Recruitment 2025 पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है |

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment