छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 35 पदों पर भर्ती | cg mahila bal vikas vacancy 2025

cg mahila bal vikas vacancy 2025 मिशन वात्सल्य अंतर्गत, किशोर न्याय बोर्ड तथा बालक कल्याण समिति के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन

किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 के प्रावधानों के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियों में रिक्तियों की पूर्ति हेतु अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर समिति का गठन/पुर्नगठन किया जाना है। इस हेतु निर्धारित अर्हताओं/अनर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों से दिनांक 28/02/2025 तक आवेदन आमंत्रित हैं।

cgwcd vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़
पद का नामसामाजिक कार्यकर्ता, अध्यक्ष
पदों की संख्या35
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडoffline
नौकरी स्थान(छ.ग.)
अंतिम तिथि28/02/2025
ऑफिशियल वेबसाइटcgwcd.gov.in
cgstate.gov.in

cg mahila bal vikas vacancy 2025 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

cg mahila bal vikas bharti 2025

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि20-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि28/02/2025

योग्यता

  • शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होगा या वे बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्ययसायरत वृत्तिक होना चाहिए।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |

आवेदन कैसे करे 

आवेदन प्रेषित करने का पता संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) पिन कोड 492002।

आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें।

आवेदक का आवेदन दिनांक 28/02/2025 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

आवेदन शुल्क

  • नहीं लगेगा

सैलरी कितना है

सैलरी20,000/- रु.

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

अनिवार्य संलग्नकों की सूची –

  • 1 जन्म तिथि हेतु 10वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र
  • 2. 12वीं की अंकसूची
  • 3. स्नातक की अंकसूची, स्नातकोत्तर की अंकसूची
  • 4 अनुभव प्रमाण पत्र

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

1 thought on “छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 35 पदों पर भर्ती | cg mahila bal vikas vacancy 2025”

Leave a Comment