Livelihood College Korba Bharti 2025: डीपीएलसीएस, कोरबा द्वारा 15+ ट्रेडों में वॉक-इन भर्ती 2025। 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट के लिए 700 रुपये दैनिक स्टाइपेंड। आयु सीमा 18-35 वर्ष। 28 मार्च 2025 को वॉक-इन इंटरव्यू। अभी डिटेल्स चेक करें!”
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला कोरबा मे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना /प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा अन्य योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण संचालन हेतु मेहमान प्रवक्ता (प्रशिक्षक) के पैनल के अस्थायी चिन्हान्कन हेतु वाक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 28/03/2025 को प्रातः 10:00 बजे से किया जाना है। वांछित योग्यता नियम एवं शर्तों की अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.korba.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कौशल विकास के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए डीपीएलसीएस (District Project Livelihoods College Society) ने 2025 के वॉक-इन भर्ती अभियान की घोषणा की है। इस अभियान के तहत हस्तशिल्प, कारपेट बुनाई, इलेक्ट्रीशियन, सोलर टेक्नीशियन, रिटेल सेल्स, होस्पिटैलिटी सहित 15+ ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार का मौका मिलेगा। पूरी प्रक्रिया और योग्यता जानने के लिए निचे दिए गए जानकारी को अंत तक पढ़ें!
Livelihood College Korba Vacancy 2025
विभाग का नाम | जिला परियोजना लाइवलीहुड समिति कॉलेज जिला कोरबा |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
पद का नाम | मेहमान प्रवक्ता (प्रशिक्षक) |
कुल पदों की संख्या | 15 पोस्ट |
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि | दिनांक 28/03/2025 को प्रातः 10:00 बजे |
अधिकारिक वेबसाइट | https://korba.gov.in/ |
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 35 वर्ष
- आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को नियमानुसार छूट।
महत्वपूर्ण तिथि :-
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि – दिनांक 28/03/2025 को प्रातः 10:00 बजे
- आवेदन स्वीकार करने का समय – 10:00AM – 01:00PM
- पात्र अपात्र सूचि जारी करने का समय – 01:15PM
- दावा आपत्ति स्वीकार करने का समय – 01:30PM – 02:30PM
- STAGE I के आधार पर मेरिट सूचि का प्रकाशन – 02:45PM
- प्रायोगिक परीक्षा का समय – 03:00PM – 04:00PM
- STAGE I & STAGE II के आधार पर अंतिम मेरिट सूचि प्रकाशन – 05:00PM
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :
- इसके लिए TOT in trade specific form sector Skill Council.
- शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
वेतन/स्टाइपेंड (Salary)
- प्रशिक्षण अवधि: सभी उम्मीदवारों को ₹700 प्रतिदिन का स्टाइपेंड मिलेगा।
- नौकरी के बाद: NSQF सर्टिफिकेशन के आधार पर सेक्टर में अच्छे पैकेज की संभावना।
आवेदन कैसे करें
वॉक इन इंटरव्यू किये जाने का पता :- जिला परिययोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला-कोरबा छ.ग. में किया जावेगा।
- वॉक-इन इंटरव्यू: 28 मार्च 2025, सुबह 10:00 बजे से।
- वेन्यू: DPLCS कोरबा ऑफिस (पता: कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला कोरबा छ.ग.)।
- दस्तावेज:
- 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन की मार्कशीट (स्वप्रमाणित)
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
चयन प्रक्रिया
- प्राप्त आवेदनो की स्क्रूटनी किया जाकर पात्र / अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जावेगी, सूची जारी किए जाने के उपरांत दावा आपत्ति हेतु अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय प्रदाय किया जावेगा (ऐसे अभ्यर्थी जो संबन्धित सेक्टर से ToT certified नहीं है उन्हे अपात्र किया जावेगा)
- पात्र अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता (STAGE I के Score Matrix) के आधार पर मेरिट सूची का प्रकाशन किया जावेगा। रिक्त पद के विरुद्ध 1:20 के अनुपात मे अभ्यर्थियों का चयन STAGE II के लिए किया जाएगा।
- STAGE II के लिए चयनित अभ्यर्थियों का कौशल परीक्षा लिया जाएगा, STAGE I & STAGE II के Score Matrix के आधार पर प्राप्तांकों की एकजाई मेरिट बनाकर अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रथम स्थान के अभ्यर्थी को चयनित किया जाएगा एवं क्रमशः वरीयता के अनुसार 5 अनुक्रम के आधार पर अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।
नियम व शर्ते :
- अभ्यर्थी का चयन “वॉक इन इंटरव्यू” के माध्यम से किया जावेगा।
- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं,
- रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- सभी नियम व शर्तों के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://korba.gov.in/ |
टेलीग्राम लिंक | क्लिक हियर |