CG Abkari Vibhag Bharti Syllabus 2025 | CG आबकारी आरक्षक Syllabus 2025
परीक्षा आयोजन हेतु क्रार्यक्रम-
1. परीक्षा पद्धति
(1) लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।
(2) प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
(3) प्रश्न पत्र कुल 100 अंको का होगा।
(4) सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे।
(5) लिखित परीक्षा की कुल अवधि 02:00 घंटे की होगी।
(6) समस्त प्रश्न हायर सेकेण्डरी (10+2) स्तर के पूछे जायेंगे।
2. मूल्यांकन पद्धति प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर 01 अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक काटा जायेगा। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (Zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।
3. परीक्षा पाठ्यक्रम –
(क) सामान्य अध्ययन (33 अंक/33 प्रश्न)
1. भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन।
2. भारत का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।
3. भारत का संविधान एवं राज व्यवस्था।
4. भारत की अर्थव्यवस्था।
5. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।
6. भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति।
7. समसामयिक घटनाएं एवं खेलकूद।
(ख) छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान – (33 अंक/33 प्रश्न)
1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान।
2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जणगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र।
3 छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति।
4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां।
5 छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ।
6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।
7.छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं
(ग) प्रारंभिक अंक गणित (07 अंक/07 प्रश्न)
(घ) सामान्य हिन्दी व्याकरण के संदर्भ में (07 अंक/07 प्रश्न)
(ड.) छत्तीसगढ़ी बोली का ज्ञान- (07 अंक/07 प्रश्न)
(च) तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता- (07 अंक/07 प्रश्न)
(छ) सामान्य अंग्रेजी का ज्ञान (06 अंक/06 प्रश्न)
8. महत्वपूर्ण टीप :- ) छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक एफ 1-21/2014/सक/26 दिनांक 25 सितम्बर 2014 के अनुसार आवेदित पद के लिए निःशक्तता अमान्य की गई है। अतः निःशक्त (दिव्यांग) आवेदक आबकारी आरक्षक पद के लिए आयोजित परीक्षा में आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे।
विभाग ने 2025 में जारी किया ये वाला सिलेबस

This information is really helpful for me thanks
I hope you got the job 😊 all the best for exam
aaaaaaaaaaaaaaaabbbbbbbbbbbbbcccccccccccccccccccc
Best information
Form bharane ka date kab tak a jaega
abhi star ni hua hai
Wao thankyou… Syllabus is good
Sir ap test kyu ni lete fees le lo .. vacancies ka apka content mjhe acha lgta tha objective question bhot hi helpful the
AAJ SE GRUP MEDALUNGA
Sir plss fees le lijiye lekin test lo vacancies ka
JI FREE ME MERE TRF SE
Book mil jayga kya iska ?
Book chahiye mem
abkari bibag archak cg bharti me sellybus chahiye
cg aabkari syllabus